Exclusive: महागठबंधन में नहीं होगी AIMIM की एंट्री, पहली बार बोली कांग्रेस- तेजस्वी यादव ही CM फेस

Exclusive: महागठबंधन में नहीं होगी AIMIM की एंट्री, पहली बार बोली कांग्रेस- तेजस्वी यादव ही CM फेस


असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार विधानसभा का चुनाव महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ना चाहती है, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. बुधवार (17 सितंबर, 2025) को एबीपी न्यूज़ से अखिलेश सिंह ने कहा कि ओवैसी की महागठबंधन में नहीं होगी एंट्री. गठबंधन नहीं होगा. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि सांप्रदायिक एजेंडा की राजनीति करने वाले किसी भी दल की महागठबंधन में एंट्री नहीं होगी. ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं. ऐसे दलों का आरजेडी-कांग्रेस से समझौता नहीं हो सकता. ओवैसी पिछले दरवाजे से बीजेपी की मदद करते हैं. ओवैसी सेक्युलर नेता नहीं हैं.

एआई वाले वीडियो कहा- इन सब से बचना चाहिए

दूसरी ओर पटना हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि बिहार कांग्रेस के एक्स हैंडल से पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर जो एआई वीडियो बना है उसे हटाया जाए. इस पर कहा कि किसी की मां पर वीडियो पोस्ट कर तंज नहीं कसना चाहिए. सामाजिक राजनीतिक जीवन में इन सब चीजों से बचना चाहिए. सबकी मां होती है. मां को बीच में नहीं लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक्स अकाउंट से मुझे नहीं लगता यह पोस्ट किया गया होगा. 

वहीं अखिलेश सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं. सरकार बनने पर वही मुख्यमंत्री होंगे. तेजस्वी के अलावा महागठबंधन का कोई मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है. पिछली बार हम लोग 70 सीटों पर लड़े थे. इस बार भी 70 सीटें हम लोग मांग रहे. 70 सीट में कैसे मुख्यमंत्री चेहरा हमारी पार्टी से हो सकता है? पिछली बार तेजस्वी ही मुख्यमंत्री चेहरा महागठबंधन के थे. इस बार भी हैं. महागठबंधन में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. चेहरे पर कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए. जल्द औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. सीट शेयरिंग लेकर महागठबंधन में कोई पेंच नहीं है. सही समय पर इस पर फैसला हो जाएगा.

माहौल बनाने में लगे हैं ओवैसी: एजाज अहमद

आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि ओवैसी सिर्फ माहौल बनाने में लगे हैं. ओवैसी अपने गृह राज्य में 7-8 सीटों पर ही क्यों लड़ते हैं और ज्यादा सीटों पर क्यों नहीं लड़ते हैं? जिन राज्यों में सेक्युलर ताकतें मजबूत हैं वहीं ओवैसी थोक भाव में चुनाव लड़ने चले जाते हैं. वहीं पटना हाईकोर्ट के आदेश पर कहा कि इस पर टिप्पणी की जरूरत नहीं है. यह कांग्रेस का मामला है, लेकिन दरभंगा में बीजेपी कोटे के मंत्री जीवेश मिश्रा ने अति पिछड़े समाज के एक पत्रकार को सवाल पूछने पर पीटा. इस पर बीजेपी क्यों नहीं कुछ बोल रही है?



Source link

Leave a Reply