ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक लगा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 117 रनों की दमदार पारी खेली है. महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में मंधाना सबसे ज्यादा शतक (Most Hundreds in Womens ODI) लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गई हैं.
मुल्लांपुर में खेले गए इस दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की. सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल सिर्फ 25 रन ही बना पाईं, लेकिन स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाले रखा. मंधाना ने 91 गेंद में 117 रन बनाए. इस धुआंधार पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 सिक्स लगाए. उन्होंने 80 रन तो सिर्फ बाउंड्री लगाकर ही बना दिए.
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी `58 रन की पारी खेली थी. बता दें कि भारत की ये स्टार ओपनिंग बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं. इस सूची में सबसे आगे पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 7805 रन बनाए थे.
महिला वनडे करियर में सबसे ज्यादा शतक
महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के नाम है, जिन्होंने कुल 15 शतकीय पारी खेली हैं. दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं, जिनके नाम वनडे में 13 शतक हैं. तीसरे नंबर पर भारत की स्मृति मंधाना आ गई हैं, जो अब 12 शतक लगा चुकी हैं. इंग्लैंड की टी ब्यूमोंट के भी 12 शतक हैं. वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज 9 सेंचुरी के साथ लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.
- मेग लैनिंग – 15 शतक
- सूजी बेट्स – 13 शतक
- स्मृति मंधाना – 12 शतक
- टी ब्यूमोंट – 12 शतक
- हेली मैथ्यूज – 9 शतक
भारतीयों की बात करें तो सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हरमनप्रीत कौर हैं, जो अब तक 7 शतक लगा चुकी हैं. उनके बाद मिताली राज का नंबर आता है, उन्होंने भी अपने वनडे करियर में 7 सेंचुरी लगाई थीं. इन तीनों के अलावा किसी भारतीय महिला क्रिकेट ने अब तक वनडे में 5 शतकों का आंकड़ा भी नहीं छुआ है.
यह भी पढ़ें: