एशिया कप 2025 में आज पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का मैच खेला जाएगा. ग्रुप बी का ये मैच सुपर-4 (Asia Cup Super 4 Scenarios) की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. दोनों टीमों के दो-दो अंक हैं और आज जीतने वाली टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. यूएई की टीम इससे पहले ट्राई सीरीज में भी अच्छा खेल दिखाती आई है, इसलिए पाकिस्तान को भी कड़ी टक्कर (PAK vs UAE Match) दे सकती है. इस सबसे पहले जान लेते हैं कि पाकिस्तान बनाम यूएई मैच (PAK vs UAE Live Streaming) कितने बजे शुरू होगा?
कब और कितने बजे लाइव आएगा पाकिस्तान-यूएई मैच?
पाकिस्तान बनाम यूएई मैच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. भारत में मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर उपलब्ध होगी, जबकि मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी टेन चैनल पर उपलब्ध होगा.
पाकिस्तान के लिए सुपर-4 का समीकरण
ग्रुप ए से भारतीय टीम पहले ही सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. पाकिस्तान और यूएई, दोनों ने 2 मैच खेलकर एक-एक जीत दर्ज की है, लेकिन उनके नेट रन-रेट में जमीन-आसमान का अंतर है. पाकिस्तान का नेट रन-रेट +1.649 और यूएई का -2.030 है.
पाकिस्तान को सुपर 4 में जाना है तो उसे हर हाल में यूएई को हराना होगा, फिर चाहे जीत कितने भी अंतर से आए. दूसरी ओर यूएई कम नेट रन-रेट के बावजूद पाकिस्तान को हरा देती है तो उसे सुपर-4 स्टेज में एंट्री मिल जाएगी.
अभी कुछ सप्ताह पहले ही अफगानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी. उसमें पाकिस्तान और यूएई की दो बार टक्कर हुई, लेकिन दोनों बार पाक टीम ने बाजी मारी थी. मगर दोनों मैचों में उसने पाक टीम को कड़ी टक्कर दी थी.
यह भी पढ़ें: