भारत ने चीन को 7-0 से रौंद कर हॉकी एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. अब 7 सितंबर को फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत दक्षिण कोरिया से होगी, जिसने मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश पाया है. राजगीर में खेले जा रहे हॉकी एशिया कप (Hockey Asia Cup 2025 Rajgir) में भारतीय टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी है. हालांकि दक्षिण कोरिया के खिलाफ उसका मैच ड्रॉ पर छूटा था. भारत के लिए कुल 6 खिलाड़ियों ने गोल दागा.
भारतीय टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया, जहां शिलानंद लाकड़ा ने चौथे मिनट में ही गोल दागते हुए भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई. उसके 3 मिनट बाद ही दिलप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. दूसरे क्वार्टर में सिर्फ एक गोल आया, जब मनदीप सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया.
चीन को तीसरे क्वार्टर में फिर से 2 झटके लगे, और 45 मिनट के खेल के बाद भारतीय टीम की बढ़त 5-0 की हो चुकी थी. तीसरे क्वार्टर में राजकुमार पाल सिंह और सुखजीत सिंह ने गोल किया. अंतिम क्वार्टर में भी भारत ने 2 गोल दागते हुए 7-0 से मैच जीता.
एशिया कप में भारत नहीं हारा एक भी मैच
हॉकी एशिया कप का फाइनल 7 सितंबर को खेला जाएगा, जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे. इस टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण कोरिया सिर्फ एक बार आमने-सामने आए हैं, तब उनका मैच 2-2 से ड्रॉ पर छूटा था. यह गौर करने वाली बात है कि टीम इंडिया ने अपने सारे ग्रुप मैच जीते, उसके बाद सुपर-4 चरण में तीन में से दो मैच जीते और दक्षिण कोरिया के खिलाफ उसका मैच ड्रॉ रहा.
हॉकी एशिया कप इतिहास पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया 3 बार चैंपियन बनी है और पिछले 6 एशिया कप में भारत और दक्षिण कोरिया तीन-तीन बार चैंपियन बने हैं. अगर 2025 में टीम इंडिया चैंपियन बनती है तो ये उसका चौथा एशिया कप खिताब होगा.
यह भी पढ़ें: