IND vs PAK Live Streaming: कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का अगला मैच, कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए

IND vs PAK Live Streaming: कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का अगला मैच, कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए


एशिया कप 2025 के सुपर-4 में ग्रुप ‘ए’ से भारत और पाकिस्तान ने अपनी जगह पक्की कर ली है, इससे साफ हो गया है कि टूर्नामेंट में दोनों के बीच कम से कम एक और मुकाबला देखने को मिलेगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले रविवार को सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. जानिए अब दोनों के बीच मैच कब और कहां होगा, मैच कितने बजे शुरू होगा और इसका लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.

एशिया कप 2025 का आयोजन 8 टीमों के साथ शुरू हुआ, 2 ग्रुप में 4-4 टीमों को रखा गया. इसके फॉर्मेट के अनुसार दोनों ग्रुप की अंक तालिका में टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी. सुपर-4 में पहुंचने वाली सभी टीमें एक दूसरे से एक-एक मैच खेलेगी और फिर टॉप 2 टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी.

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड (T20)

  • कुल मैच- 14
  • भारत ने जीते- 11
  • पाकिस्तान ने जीते- 3

कहां खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई.

कितने बजे से शुरू होगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच दुबई में शाम को 6:30 बजे शुरू होगा. भारतीय समयनुसार मैच रात 8 बजे से शुरू होगा और टॉस 7:30 बजे होगा.

किन चैनलों पर होगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण?

एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्ट पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है. निम्न चैनलों पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण होगा.

  • सोनी स्पोर्ट्स 1 
  • सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी)
  • सोनी स्पोर्ट्स 4 
  • सोनी स्पोर्ट्स 5

किस ऐप पर लाइव देखें भारत बनाम पाकिस्तान मैच?

सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

इस ऐप पर भी देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

सोनी लिव ऐप के आलावा फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर भी एशिया कप 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है. अभी फैनकोड वेबसाइट पर इस मैच की एंट्री फीस 189 रुपये लिखी हुई है.

भारतीय स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

पाकिस्तान का स्क्वाड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम.



Source link

Leave a Reply