- Hindi News
- Sports
- PV Sindhu China Masters 2025 Update; Quarter Finals | Badminton News
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पीवी सिंधु ने गुरुवार को चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने थाईलैंड की छठी सीड खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में 21-15, 21-15 से हराया। यह मुकाबला मात्र 41 मिनट तक चला।
दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु, जो वर्तमान में वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें स्थान पर है। इस जीत के साथ चोचुवोंग के खिलाफ अपने हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को 6-5 कर लिया।
क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला टॉप सीड कोरिया की एन से यंग और डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।
हॉन्गकॉन्ग ओपन में पहले राउंड में हो गई थी बाहर सिंधु हॉन्गकॉन्ग ओपन के पहले दौर में हार कर बाहर हो गई थीं। उन्होंने चाइन मास्टर्स में जीतने के बाद कहा कि चोचुवोंग एक टॉप खिलाड़ी हैं। मैंने उनके खिलाफ इंडोनेशिया ओपन में भी खेला था, तब भी मुकाबला कड़ा था। पहला गेम जीतने के बाद मैं दूसरे गेम में और सतर्क थी।
सिंधु ने आगे कहा, ‘स्कोर बराबर चल रहा था, इसलिए हर अंक के लिए करीबी टक्कर थी। मैं खुश हूं कि मैं जीतने वाली पक्ष में थी और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। अब मुझे कल के लिए तैयारी करनी है। सीधे गेम में जीत हमेशा आत्मविश्वास देती है, लेकिन लंबे मैचों के लिए भी तैयार रहना जरूरी है और पैरों की गति को तेज रखना महत्वपूर्ण है।’
सिंधु इंडोनेशियाई कोच से ट्रेनिंग ले रही है वर्तमान में सिंधु इंडोनेशिया के पूर्व पुरुष एकल कोच इरवानसाह आदि प्रतामा के साथ प्रशिक्षण ले रही हैं,जो अब भारतीय महिला एकल कोच हैं। इस सहयोग के बारे में उन्होंने कहा,’हमारा तालमेल बहुत अच्छा है। वह एक बेहतरीन कोच हैं। शुरू में हमें समय लगा, लेकिन अब हमने समझ लिया कि क्या करना है और क्या बदलाव चाहिए। एक कोच के रूप में वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं, और एक खिलाड़ी के रूप में मेरा भी कर्तव्य है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं।’
_____________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
सईम अयूब ने लगाई जीरो की हैट्रिक:कान पर गेंद लगने के बाद रिप्लेस हुए अंपायर, वसीम का बेहतरीन रनिंग कैच; मोमेंट्स

एशिया कप में बुधवार को ग्रुप-ए में पाकिस्तान ने UAE ने को हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सुपर-4 स्टेज में जगह भी बना ली। पाकिस्तानी ओपनर सईम अयूब लगातार तीसरे टी-20 में जीरो पर आउट हुए। वहीं कान पर गेंद लगने के बाद बीच मैच में फील्ड अंपायर को रिप्लेस कर दिया गया। पूरी खबर