kajol ajay devgn daughter nysa devgan bollywood debut rumors | काजोल की बेटी को लॉन्च करना चाहते हैं करण जौहर!: एक्ट्रेस बोलीं– न्यासा के फिल्मों में डेब्यू के लिए 1-2 फोन आए हैं

kajol ajay devgn daughter nysa devgan bollywood debut rumors | काजोल की बेटी को लॉन्च करना चाहते हैं करण जौहर!: एक्ट्रेस बोलीं– न्यासा के फिल्मों में डेब्यू के लिए 1-2 फोन आए हैं


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं। न्यासा अपनी जिंदगी काफी प्राइवेट रखती हैं, लेकिन पैपराजी और उनके फैन अकाउंट्स पर वह नजर आ जाती हैं।

न्यासा के बॉलीवुड में आने की अफवाहें अक्सर चलती रहती हैं। हाल ही में शुभंकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में काजोल से सवाल पूछा गया कि क्या उनकी बेटी को लॉन्च करने के लिए दोस्तों या करण जौहर का कभी फोन आया है?

जिस पर काजोल ने कहा, “1-2 फोन आए हैं।” यानी कुछ लोग न्यासा को फिल्मों के लिए अप्रोच कर चुके हैं।

अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे बेटी न्यासा देवगन और बेटा युग देवगन हैं।

अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे बेटी न्यासा देवगन और बेटा युग देवगन हैं।

हालांकि, काजोल आगे यह भी कहा, ‘अभी मुझे लगता है कि मेरी बेटी बिल्कुल फिल्मों में नहीं आ रही है। अगर वह जो भी करना चाहेगी, तो हमें बताएगी। हम उसके साथ सौ प्रतिशत खड़े रहेंगे, जो भी वह करना चाहे।’

वहीं,इससे पहले भी न्यूज18 के साथ बातचीत में काजोल ने कहा था कि उनकी बेटी फिल्मों में अभी आने का बिल्कुल इरादा नहीं रखती। उन्होंने कहा, “बिल्कुल नहीं.. वह अब 22 साल की हो गई हैं और उन्होंने तय कर लिया है कि अभी फिल्मों में नहीं आएंगी।”

न्यासा ने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है।

न्यासा ने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है।

वहीं, अजय देवगन ने कॉफी विद करण के सीजन 8 पर कहा था, “अभी वह एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती। मुझे नहीं लगता कि वह बनना चाहती है, लेकिन अगर भविष्य में कुछ बदलता है, तो लोग 20 साल पुराना इंटरव्यू खोज निकालेंगे और दिखाएंगे।”

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply