मंडी से सांसद कंगना रनोट आज आपदाग्रस्त मनाली व आसपास के क्षेत्रों का दौरा करेंगी
मंडी से सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनोट बीती शाम को मनाली पहुंच गई हैं। कंगना आज मनाली के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी। इस दौरान आपदा प्रभावितों से मिलेंगी।
.
मनाली में कंगना सबसे पहले परिधी गृह में BJP नेताओं के साथ मीटिंग करेंगी। इसके बाद वह सोलंग नाला जाएंगी। यहां पर आपदा प्रभावितों से बात करने के बाद कंगना आपदाग्रस्त क्षेत्रों पलचान, बाहंग और समाहण का दौरा करेंगी।
BRO को निर्देश देंगी सांसद
इस दौरान, वह बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) अधिकारियों से भी राहत कार्यों की जानकारी लेंगी। मनाली गांव का दौरा करने के बाद, वह मनाली से कुल्लू की ओर 17 मील, बिंदु ढांक, 15 मील, पतलीकुहल, नेरी, डोहलुनाला और रायसन जैसे अन्य प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगी।

सांसद कंगना रनोट मनाली पहुंची।
मनाली व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से तबाही
मनाली व आसपास के क्षेत्रों में बीते दिनों भारी बारिश से खूब तबाही हुई है। कंगना ऐसे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेंगी। वह, आपदा के बाद पहली बार मनाली पहुंची हैं। मनाली के प्रीणी में कंगना ने अपना घर बना रखा है। बीती शाम को कंगना यहीं पर रुकीं।
सुंदरनगर में PM के जन्मदिन पर किया रक्तदान
प्रीणी में ही उन्होंने ‘द माउंटेन स्टोरी’ रेस्टोरेंट खोल रखा है। इसलिए, कंगना यहां बार बार आती रही हैं। बीते बुधवार को मंडी में यज्ञ और सुंदरनगर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करने के बाद कंगना बीती शाम को ही मनाली पहुंची।
मंडी में कंगना ने मीडिया से बातचीत में कहा- वह दिन रात मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए काम करती रही हैं। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मंडी संसदीय क्षेत्र के कार्यों को लेकर भी मुलाकात की।