एशिया कप के 17वें संस्करण की शुरुआत 8 टीमों के साथ 9 सितंबर से हुई थी, जो अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. उम्मीद के मुताबिक ग्रुप ‘ए’ से भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि ग्रुप बी का फैसला आज श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच के साथ हो जाएगा.
लगभग तय हो गया है कि ए ग्रुप में भारत पहले नंबर और पाकिस्तान दूसरे नंबर की टीम होगी. इस कारण इन दोनों टीमों का शेड्यूल भी कंफर्म हो गया है. जानिए एशिया कप के मैचों की लिस्ट, वेन्यू, टाइमिंग और लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.
एशिया कप 2025 के सुपर-4 में किन टीमों ने क्वालीफाई किया
- भारत
- पाकिस्तान
श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदें अभी जिंदा है. अगर आज (18 सितंबर) होने वाले मैच में श्रीलंका जीती तो अफगानिस्तान बाहर हो जाएगी और श्रीलंका के साथ बांग्लादेश सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी. जबकि अगर अफगानिस्तान जीती तो बांग्लादेश बाहर हो जाएगी.
एशिया कप 2025 से बाहर हो चुकी टीमें
- ओमान
- हांगकांग
- यूएई
एशिया कप 2025 सुपर-4 मैचों का शेड्यूल
- 20 सितंबर: ग्रुप B की पहली (B1) और दूसरी (B2) के बीच (दुबई)
- 21 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
- 23 सितंबर: पाकिस्तान बनाम B1 (अबू धाबी)
- 24 सितंबर: भारत बनाम B2 (दुबई)
- 25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम B2 (दुबई)
- 26 सितंबर: भारत बनाम B1 (दुबई)
सुपर-4 में कुल 6 मैच खेले जाएंगे, इस चरण में पहुंचने वाली टीम प्रत्येक टीम से 1-1 मैच खेलेगी. इन 6 में से 5 मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि सिर्फ 23 तारीख को होने वाला मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा. सभी मैच यूएई टाइम जोन के हिसाब से शाम को 6:30 बजे शुरू होंगे. भारतीय समयनुसार मैच रात को 8 बजे से शुरू होंगे, टॉस 7:30 बजे होगा.
एशिया कप 2025 मैचों का लाइव प्रसारण किन चैनल पर हो रहा है?
एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्ट राइट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. सोनी स्पोर्ट्स के निम्न चैनलों पर मैचों का लाइव प्रसारण हो रहा है.
किस ऐप पर लाइव देखें एशिया कप 2025 के मैच?
सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर एशिया कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है. इसके आलावा फैनकोड ऐप पर भी लाइव मैच देख सकते हो. इस ऐप में प्रत्येक मैच की अलग एंट्री फीस है.