विशाखापट्नम13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विमेंस वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया। यह इस वर्ल्ड कप भारत की लगातार दूसरी हार है। वाइजैग में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन विमेंस ने वर्ल्ड कप में अपना सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने 50 ओवर में 330 रन बनाए।
रविवार को रिकॉर्ड्स में स्मृति मंधाना का नाम रहा। विमेंस वनडे में मंधाना ने सबसे तेज 5 हजार रन बनाए। वे एक साल में हजार रन बनाने वाली पहली महिला प्लेयर भी बनीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वां 50+ स्कोर भी बनाया।
पढ़िए IND Vs AUS मैच के टॉप रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स…
1. ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विमेंस वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया। टीम ने 6 बॉल रहते 331 रन बनाकर भारत को हरा दिया। यह रिकॉर्ड पहले श्रीलंका के नाम था। टीम ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 305/4 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

2. विमेंस वनडे में मंधाना के सबसे तेज 5000 रन स्मृति मंधाना ने विमेंस वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे किए। वे इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वालीं दुनिया की 5वीं और भारत की दूसरी ही प्लेयर बनीं। उनसे पहले मिताली राज ही ऐसा कर सकी थीं।
29 साल की मंधाना 5 हजार वनडे रन बनाने वालीं सबसे युवा विमेंस प्लेयर भी बनीं। उन्होंने 112वीं पारी की 5568वीं गेंद पर इतने रन बनाए। दोनों मामले में वे दुनिया की सबसे तेज प्लेयर बनीं। उनसे पहले वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर ने 129 पारियां और न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स ने 6182 गेंद पर 5000 वनडे रन पूरे किए थे।

2. मंधाना एक साल में एक हजार रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी ओपनर स्मृति मंधाना विमेंस क्रिकेट के एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनीं। वे इस साल अब तक 1062 रन बना चुकी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बेलिंडा क्लार्क का 1997 में बनाया गया 970 रन का रिकॉर्ड तोड़ा।

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वां 50+ स्कोर स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रन बनाकर आउट हुईं। यह उनका ऑस्ट्रेलिया के सामने पिछले 5 वनडे में 5वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर रहा। इस दौरान उन्होंने 3 सेंचुरी भी लगाईं। उनके स्कोर 105, 58, 117, 125 और 80 रन के रहे।
ऑस्ट्रेलिया के सामने मंधाना के अलावा कोई बैटर लगातार 4 पारियों में भी 50+ स्कोर नहीं बना सकी हैं। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल वनडे में 10वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वालीं भारतीय बनीं। उन्होंने मिताली राज के 9 बार 50+ स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा।

4. विमेंस वनडे में एलिस पेरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा कैच लिए विमेंस वनडे में एलिस पेरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा कैच लिए हैं। पेरी के नाम 56 कैच हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल (55 कैच) और मेग लैनिंग (53 कैच) को पीछे छोड़ा।

5. विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत का सबसे बड़ा स्कोर इंडियन विमेंस ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने 330 रन बनाए। इससे पहले, भारत का सबसे बड़ा स्कोर 2022 में हैमिल्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ बना 317/8 रन था।

6. विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने बनाया हाईएस्ट टोटल भारत विमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बनी। भारत ने 330 रन बनाए। इससे पहले भी, भारत ने 2022 में डर्बी में 281/4 और ऑकलैंड में 277/7 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे।

7. स्मृति-प्रतिका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की स्मृति मंधाना ने प्रतिका रावल के साथ 155 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप रही। दोनों ने 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 1973 में इंग्लैंड की एनिड ब्लैकवेल और लिन थोमस ने 101 रन की पार्टनरशिप की थी। प्रतिका और मंधाना के बीच यह 21 वनडे में छठी सेंचुरी पार्टनरशिप रही। दोनों ने इसी साल चौथी शतकीय साझेदारी की।

8. AUS-W के खिलाफ वर्ल्ड कप की एक इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्स इंडियन विमेंस ने वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक इनिंग में सिक्स लगाने के मामले में अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी एक पारी में फिर से 7 छक्के लगाए। इससे पहले, भारत ने 2017 में डर्बी में भी 7 छक्के लगाए थे। ओवरऑल विमेंस वनडे क्रिकेट में भी यह रिकॉर्ड भारत के नाम है।

9. एलिसा हीली ने वर्ल्ड कप में तीसरा शतक लगाया ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली ने AUS-W के लिए वर्ल्ड कप में सबसे कम पारियों में 3 शतक पूरे किए। हीली ने यह उपलब्धि केवल 17 पारियों में हासिल की। इस तरह, उन्होंने मैग लैनिंग और करेन रोल्टन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 3 शतक बनाने के लिए 22-22 पारियां ली थीं। एलिसा हीली ने बतौर कप्तान पहला वनडे शतक भी लगाया।

अब मोमेंट्स…
1. विशाखापट्नम स्टेडियम में मिताली राजा के नाम पर स्टैंड मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज के नाम पर स्टैंड का उद्घाटन हुआ। वहीं विकेटकीपर रवि कल्पना के नाम पर गेट का नाम रखा गया।

वाइजैग स्टेडियम में मिताली राज स्टैंड का उद्धघाटन हुआ।
2. प्रतिका रावल का कैच एलाना किंग से छूटा 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर प्रतिका रावल को जीवदान मिला। ताहिला मैक्ग्रा की बॉल पर रावल ने डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में गई। शॉर्ट मिड-विकेट पर खड़ी फील्डर एलाना किंग ने आगे की ओर दौड़ लगाई और कैच लपकने की कोशिश की। लेकिन बॉल उनकी उंगली में लगने के बाद जमीन पर गिर गई।

ओपनर प्रतिका रावल 75 रन बनाकर आउट हुईं।
3. भारतीय टीम को 5 पेनल्टी रन, हेलमेट से गेंद टकराई भारतीय पारी के 28.6 ओवर में बॉल विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट में टकराने के चलते टीम को 5 पेनल्टी रन मिला। गेंदबाज सदरलैंड ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद डाली, जिस पर प्रतिका रावल ने क्रॉस-बैटेड शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गईं। विकेटकीपर हीली भी गेंद को पकड़ नहीं पाईं और सीधे उनके जमीन पर रखे हेलमेट से टकरा गई। क्रिकेट के नियमों के अनुसार, गेंद के मैदान पर रखे फील्डिंग गियर (जैसे हेलमेट) से टकराने पर बल्लेबाजी टीम को 5 पेनल्टी रन दिए जाते हैं।

एलिसा हीली की गलती की वजह से भारत को 5 पेनल्टी रन मिले।
4. जेमिमा का डाइविंग कैच 27वें ओवर में जेमिमा रोड्रिग्ज के डाइविंग कैच ने भारत को दूसरा विकेट दिलाया। ओवर की दूसरी बॉल दीप्ति शर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। बेथ मूनी आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गईं, कवर्स पोजिशन पर खड़ीं जेमिमा ने डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया। मूनी 8 गेंद पर 4 रन ही बना सकीं।
5. राणा के कैच से हीली आउट 39वें ओवर की पांचवीं बॉल श्री चरणी ने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड फेंकी। एलिसा हीली ड्राइव करने गईं, लेकिन कवर्स पोजिशन पर स्नेह राणा ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया।