Asia Cup bad News: श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे पर एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले दौरान बड़ा दुख टूट पड़ा. दरअसल, मैच के दौरान ही उन्हें उनके पिता सुरंगा वेल्लालागे के निधन की दुखद खबर मिली. श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार उनके पिता की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. टीम मैनेजमेंट ने बीच मैच में ही वेल्लालागे को यह खबर दी, जिसके बाद उनका दर्द साफ झलकने लगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीम का सपोर्टिंग स्टाफ और मैनेजर उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं.
पिता के निधन की खबर के बावजूद दुनिथ वेल्लालागे ने मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया और टीम के लिए पैड पहनकर खेलने को तैयार हो गए. हालांकि, उनका प्रदर्शन इस मुकाबले में फीका रहा. उन्होंने 4 ओवर में 49 रन खर्च किए और सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सके. पारी के अंतिम ओवर में तो अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने उन पर लगातार 5 छक्के भी जड़ दिए.
Heartbreaking scene 💔 Moments after the match, Sri Lanka coach Sanath Jayasuriya & team manager informed young Dunith Wellalage about his father’s sudden passing at 54 due to a heart attack. Strength to Dunith & his family in this tragic time🙏🏻#AFGvSL pic.twitter.com/5WWfxblw1u
— 𝔸𝕁𝔸𝕐 𝕁𝔸ℕ𝔾𝕀𝔻 (@iamajayjangirr) September 18, 2025
श्रीलंका की शानदार जीत
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. अफगानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उनके 71 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे, लेकिन मोहम्मद नबी और राशिद खान ने आखिर में आक्रामक बल्लेबाजी कर स्कोर को सम्मानजनक बनाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी लड़खड़ाई, लेकिन कुसल मेंडिस ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए पारी को संभाला. उन्होंने 52 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे. उनके अलावा कुसल परेरा (28 रन) और कामिंदु मेंडिस (24 रन) ने भी अहम योगदान दिया और श्रीलंका ने 6 विकेट शेष रहते लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
सुपर-4 में श्रीलंका की एंट्री
इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, अफगानिस्तान की टीम हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इस ग्रुप से बांग्लादेश भी सुपर-4 में क्वालीफाई कर चुका है.