Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान को हराकर क्या सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया? देखें अंक तालिका में दोनों ग्रुप का हाल

Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान को हराकर क्या सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया? देखें अंक तालिका में दोनों ग्रुप का हाल


एशिया कप के 17 संस्करण (Asia Cup 2025) का छठा मुकाबला कल रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को 128 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे हासिल करने में सूर्यकुमार एंड टीम को कोई परेशानी नहीं हुई. इस जीत के साथ भारत ग्रुप ‘ए’ में टॉप पर काबिज है, लेकिन फैंस के मन में बड़ा बड़ा सवाल है कि टीम इंडिया क्या सुपर-4 में जगह पक्की कर चुकी है. चलिए जानते हैं अंक तालिका में दोनों ग्रुप का हाल.

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें खेल रही हैं, जिन्हे 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की सभी टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी, यानी कुल 3 मैच. इसके बाद ग्रुप की टॉप 2 टीम सुपर-4 में जाएंगी और अन्य टीमें बाहर हो जाएंगी.

एशिया कप 2025 ग्रुप ए की अंक तालिका

भारत ने रविवार को टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले मैच में सूर्यकुमार एंड टीम ने यूएई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान को मजबूत माना जा रहा था, लेकिन भारत के आगे ये भी फिसड्डी साबित हुई. हार तो ठीक है लेकिन टीम लड़ती हुई भी नजर नहीं आई.

भारत ग्रुप ए में टॉप पर है, टीम ने 2 में से 2 मैच जीते हैं और उनका नेट रन रेट 4.793 है. पाकिस्तान ने 1 मैच जीता और 1 हारा है, उनका नेट रन रेट 1.649 का है. पाकिस्तान अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. ओमान और यूएई क्रमश तीसरे और चौथे स्थान पर है, दोनों अपने पहले मैच हारी है.

एशिया कप 2025 ग्रुप बी की अंक तालिका

इस ग्रुप में अफगानिस्तान पहले नंबर पर है, टीम ने पहले मैच में हांगकांग को हराया था. अफगानिस्तान का नेट रन रेट 4.7 का है. श्रीलंका 2.595 की नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है, टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया. जबकि बांग्लादेश के भी श्रीलंका की तरह 2 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट (-0.65) के आधार पर टीम पीछे है. बांग्लादेश ने 2 में से 1 मैच जीता और 1 हारा है. हांगकांग अपने दोनों मैच हारकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.

एशिया कप 2025 में आज किसका मैच है?

आज 2 मैच हैं. पहला मैच ग्रुप ए से यूएई और ओमान के बीच है. ये मैच भारतीय समयनुसार शाम को 5:30 बजे से शुरू होगा. दूसरा मैच ग्रुप बी का श्रीलंका बनाम हांगकांग है, जो रात को 8 बजे से खेला जाएगा.

क्या सुपर-4 में भारत की जगह पक्की?

आधिकारिक रूप से नहीं, लेकिन माना जा सकता है कि भारत सुपर-4 में पहुंच जाएगी. भारत का अगला मैच ओमान के साथ 19 सितंबर को है. भारत अगर ओमान से हार भी जाए (जो लगभग नामुमकिन है), तो भी टीम का नेट रन रेट बहुत ज्यादा है. आज श्रीलंका से हारते ही हांगकांग आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.



Source link

Leave a Reply