कुल्लू में सांसद कंगना रनोट पीएम मोदी के रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए।
मंडी से सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट आज कुल्लू के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी। इस दौरान अलग अलग क्षेत्रों में कंगना आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगी और राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगी।
.
इससे पहले, कंगना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर कुल्लू के देव सदन में ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ करेंगी। यह रक्तदान शिविर भाजपा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर के बाद कंगना रनोट कुल्लू की लग वैली के दड़का गांव जाएंगी। यहां पर वह आपदा प्रभावितों से बात करेंगी और प्रभावित परिवारों को राशन वितरित करेंगी। लग वैली के बाद कंगना मणिकर्ण घाटी के चील मोड़ पर लोगों की समस्याएं सुनेंगी।
24 से 30 अगस्त की बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया
बता दें कि, 24 से 30 अगस्त के बीच की भारी बारिश से कुल्लू जिला के इन क्षेत्रों में बारिश से भारी तबाही हुई है। आपदा के बाद सांसद कंगना पहली बार कुल्लू पहुंची। हालांकि, बीते कल उन्होंने कुल्लू जिला के ही मनाली में आपदा प्रभावितों से मुलाकात की थी और उनकी समस्याएं सुनी।