सिंगर मलकीत सिंह श्री दरबार साहिब पहुंचे।
मशहूर पंजाबी गायक “गोल्डन स्टार” मलकीत सिंह आज शुक्रवार को श्री दरबार साहिब पहुंचे और बाढ़ पीड़ित परिवारों की भलाई के लिए अरदास की। उन्होंने कहा कि अरदास पूरी करने के बाद वे खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और वहां जरूरतमंद लोगों की सेवा करेंग
.
मलकीत सिंह ने बताया कि विदेश में रहते हुए भी उनका मन हमेशा पंजाब की परिस्थितियों से जुड़ा रहा। उन्होंने कहा कि जब मैंने पंजाब में बाढ़ की तबाही देखी तो लगा कि हमें सिर्फ गाना-बजाना ही नहीं, बल्कि इस मुश्किल घड़ी में अपने लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो खुद ओर अन्य कई कलाकार विदेशों में चैरिटी शो के जरिए बाढ़ पीड़ितों के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे हैं ओर वो हमेशा पंजाब के साथ खड़े हैं।
आपदा से उभरकर और मजबूत होकर निकलेगा पंजाब-मलकीत सिंह मलकीत सिंह ने कहा कि विदेशों में बसे पंजाबी भाई-बहनों ने हमेशा पंजाब के संकट में बढ़-चढ़कर सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे। मलकीत सिंह ने युवाओं के बारे में कहा कि अक्सर उन पर सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन सच यह है कि जब मुश्किल वक्त आता है तो सबसे पहले पंजाब का युवा ही आगे बढ़कर सेवा करता है।
मलकीत सिंह ने विश्वास जताया कि पंजाब इस आपदा से भी उभरकर और मजबूत होकर निकलेगा, क्योंकि पंजाबी हर हालात में चढ़दी कला (उम्मीद और सकारात्मकता) का संदेश देते हैं। उन्होंने बताया कि वो हाल ही में यूके से आए हैं और सबसे पहले गोल्डन टेंपल माथा टेकने आए हैं, इसके बाद बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जानेंगे। उनकी टीम पहले से ही बाढ़ पीड़ित इलाकों में सेवा कर रही है।