Famous Bollywood singer Zubin Garg passes away | बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग का निधन: सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते वक्त दम तोड़ा; इमरान हाशमी के या अली सॉन्ग से फेम मिला

Famous Bollywood singer Zubin Garg passes away | बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग का निधन: सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते वक्त दम तोड़ा; इमरान हाशमी के या अली सॉन्ग से फेम मिला


54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में मौत हो गई। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार स्कूबा डाइविंग करते वक्त उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी। उन्हें गार्ड्स ने समुद्र से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई।

जुबीन गर्ग को 2006 में आई इमरान हाशमी स्टारर फिल्म गैंगस्टर के सॉन्ग या अली से फेम मिला था। 52 साल के जुबीन सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने गए थे।

जुबीन ने असमिया, बंगाली और हिंदी भाषा की फिल्मों में गाने गाए थे।

जुबीन ने असमिया, बंगाली और हिंदी भाषा की फिल्मों में गाने गाए थे।

नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के प्रतिनिधि अनुज कुमार बोरूआ ने एनडीटीवी को बताया- ‘हमें बहुत दुख के साथ ज़ुबीन गर्ग के निधन की खबर बतानी पड़ रही है। स्कूबा डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया, जिसके बाद उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया। उन्हें बचाने की कोशिशों के बावजूद, उन्हें आईसीयू में दोपहर 2.30 बजे मृत घोषित कर दिया गया।’

वहीं, असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने भी सोशल मीडिया पर सिंगर के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘हमारे प्रिय ज़ुबीन गर्ग के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ। असम ने न केवल एक आवाज, बल्कि एक धड़कन भी खो दी है। ज़ुबीन दा एक गायक से कहीं बढ़कर थे, वे असम और राष्ट्र के गौरव थे, जिनके गीतों ने हमारी संस्कृति, हमारी भावनाओं और हमारी आत्मा को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया।

उनके म्यूजिक में पीढ़ियों ने आनंद, सांत्वना और पहचान पाई। उनके निधन से एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है जो कभी नहीं भरेगा। असम ने अपना सबसे प्रिय सपूत खो दिया है, और भारत ने अपने सबसे बेहतरीन सांस्कृतिक प्रतीकों में से एक खो दिया है। उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनकी विरासत सदैव प्रेरणा देती रहे। ॐ शांति’

जुबीन ने मुख्य रूप से असमिया, बंगाली और हिंदी भाषा की फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए काम किया और गाया था। इसके अलावा सिंगर ने बिष्णुप्रिया मणिपुरी, आदि, बोरो, अंग्रेजी, गोलपारिया, कन्नड़, कार्बी, खासी, मलयालम, मराठी, मिसिंग, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, तिवा सहित 40 अन्य भाषाओं और बोलियों में गाया था।

जुबीन असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे। वो बतौर एक्टर भी हिंदी और असामी फिल्मों में काम कर चुके थे।

अंडर वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स है स्कूबा डाइविंग

स्कूबा डाइविंग पानी के अंदर होने वाली एक डाइविंग एक्टिविटी है। इस दौरान स्कूबा ड्राइवर सांस लेने वाली वाली उपकरणों को पहने पानी के अंदर उतरते हैं। आमतौर पर स्कूबा डाइविंग सेफ एडवेंचर स्पोर्ट्स माना जाता है। जिन लोगों को स्विमिंग नहीं आती है, वो भी प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर की मदद से शुरुआती चरण का स्कूबा डाइविंग एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

पानी की सतह में जाने के लिए ड्राइवर को स्नोर्कल मास्क और पंखों के साथ-साथ, पानी के नीचे की दुनिया में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों यानी सेल्फ-कंटेन्ड अंडरवाटर ब्रीदिंग (SCUB) अपरेटस की जरूरत होती है।

इसमें एक स्कूबा गियर, एक रेगुलेटर, एक स्कूबा टैंक और एक बाउंसी कंट्रोल डिवाइस (BDS) शामिल होता है, जिसकी मदद से गोताखोर पानी के भीतर सांस लेते हैं। जिस किसी को भी कार्डियक से जुड़ी प्रॉब्लम होती है, उनके लिए इसे सेफ नहीं माना जाता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply