Farah Khan and Deepika Padukone unfollow each other on Instagram | दीपिका पादुकोण और फराह खान के बीच अनबन?: इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो, 8 घंटे की शिफ्ट पर फिल्ममेकर ने कसा था तंज

Farah Khan and Deepika Padukone unfollow each other on Instagram | दीपिका पादुकोण और फराह खान के बीच अनबन?: इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो, 8 घंटे की शिफ्ट पर फिल्ममेकर ने कसा था तंज


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फराह खान और दीपिका पादुकोण ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। दरअसल, अपने हालिया व्लॉग्स में फराह ने दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट पर तंज कसा था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है। हालांकि, इस पूरे मामले पर अब तक दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

जानिए पूरा मामला क्या है?

फराह खान ने एक्ट्रेस राधिका मदान के साथ अपना एक व्लॉग शेयर किया था, जिसमें दोनों काम को लेकर बात करते नजर आते हैं। इसी दौरान फराह ने राधिका से उनके पहले ऑडिशन के अनुभव के बारे में पूछा और कहा, मुझे लगता है कि आपकी शिफ्ट 8 घंटे की नहीं रही होगी? इस पर राधिका ने जवाब दिया 48 से 56 घंटे बिना रुके काम किया था। इस पर फराह ने कहा ऐसे तपकर ही तो सोना बनता है।

एक्ट्रेस राधिका मदान और फराह खान।

एक्ट्रेस राधिका मदान और फराह खान।

इतना ही नहीं, एक अन्य व्लॉग में फराह के कूक दिलीप ने उनसे पूछा कि दीपिका पादुकोण शो में कब आएंगी। इस पर फराह ने जवाब दिया वह अब सिर्फ 8 घंटे की शूटिंग करती हैं और उनके पास व्लॉग पर आने का समय नहीं है। जब दिलीप ने फिर से पूछा दीपिका पादुकोण मैम हमारे शो में कब आएंगी? तो फराह ने कहा कि जिस दिन तू गांव जाएगा ना, उस दिन आएगी। दीपिका पादुकोण अब सिर्फ 8 घंटे शूट करती हैं, उनके पास शो पर आने का टाइम नहीं है।

बता दें, दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट हुई और दीपिका रातों रात स्टार बन गईं। इस फिल्म का डायरेक्शन फराह खान ने ही किया था।

दीपिका संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर हुई थीं। कथित तौर से दीपिका की तरफ से आठ घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, प्रॉफिट में हिस्सा और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी डिमांड शामिल थी। दीपिका 2024 के सितंबर में मां बनी हैं इसलिए वो कथित तौर से हफ्ते में बस 5 दिन आठ घंटे की शिफ्ट चाहती थीं। एक्ट्रेस की इन सारी मांगों से संदीप खुश नहीं थे। जिसके बाद उनको फिल्म से बाहर किया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply