करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं नीरज चोपड़ा, महंगी गाड़ियों और बाइक्स के शौकीन, नेट वर्थ होश उड़ा देगी

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं नीरज चोपड़ा, महंगी गाड़ियों और बाइक्स के शौकीन, नेट वर्थ होश उड़ा देगी


नीरज चोपड़ा जब 2021 टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल लाए, तो पूरे भारत में जेवलिन थ्रो की एक लहर आ गई. हाल ही में संपन्न हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा को आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा. उनके हमवतन यानी भारत के ही सचिन यादव चौथे स्थान पर रहे थे. सिर्फ नीरज चोपड़ा पर बात करें तो वो भारत के सबसे जाने-माने एथलीट्स में से एक बन चुके हैं और पानीपत में स्थित उनका घर किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है. उनकी नेट वर्थ जान (Neeraj Chopra Net Worth in Rupees) आपके होश उड़ जाएंगे.

नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ करीब 37 करोड़ रुपये है. वो प्रतिमाह करीब 30 लाख रुपये कमाते हैं और सालाना कमाई 4 करोड़ रुपये से भी अधिक है. स्पोर्ट्स करियर के अलावा नीरज चोपड़ा भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स  रेजीमेंट में नायब सूबेदार पद पर भी विराजमान हैं.

2021 टोक्यो ओलंपिक्स की ही बात कर लें तो उन्हें राज्य सरकारों और संस्थाओं से 13 करोड़ की इनामी राशि मिली थी. वो नाइकी, अंडर आर्मर, ओमेगा जैसी विश्व विख्यात कंपनियों को एंडोर्स करते रहे हैं, जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है.

3 मंजिला आलीशान घर

नीरज चोपड़ा का घर हरियाणा के पानीपत जिले के खांडरा में है. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके घर की कीमत करीब 30 करोड़ है, जो किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है. उनकी पत्नी हिमानी मोर, पूर्व टेनिस खिलाड़ी रही हैं, दोनों ने इसी साल जनवरी में शादी की थी.

महंगी गाड़ियों और बाइक्स के शौकीन

नीरज चोपड़ा का कार और बाइक कलेक्शन भी शानदार है. उनके पास 2 करोड़ की कीमत वाली रेंज रोवर स्पोर्ट के अलावा फोर्ड मस्टेंग जीटी भी है, जिसकी कीमत करीब 94 लाख रुपये है. टोयोटा फॉर्च्यूनर के साथ-साथ उनके पास महिंद्रा थार और एक्सयूवी-700 भी है. बाइक कलेक्शन की बात करें तो उनके पास 11 लाख की कीमत वाली हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर है. उनके पास बजाज पल्सर 220 भी है.

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2025: ‘पाकिस्तान के खिलाफ भी बुमराह को मत खिलाओ क्योंकि…’, सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी!



Source link

Leave a Reply