भारत बनाम ओमान मैच चाहे सुपर-4 की दृष्टि से कोई मायने ना रखता हो. मगर इस मैच का टॉस फैंस के लिए यादगार बन गया है. केवल भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ही नहीं बल्कि ओमान टीम के कप्तान जतिंदर सिंह भी अपने-अपने खिलाड़ियों का नाम भूल गए थे. पहले कप्तान सूर्यकुमार ने बताया कि भारत की प्लेइंग XI में 2 बदलाव हुए हैं. उन्होंने हर्षित राणा का नाम लिया, लेकिन अर्शदीप सिंह का नाम भूल गए.
किसका नाम भूले सूर्यकुमार यादव?
टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हुए हैं. उन्होंने पहले हर्षित राणा का नाम लिया, लेकिन दूसरे खिलाड़ी का नाम भूल गए. दरअसल सूर्यकुमार, अर्शदीप सिंह का नाम भूल गए थे. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की जगह प्लेइंग इलेवन में लाया गया है.
सूर्यकुमार यादव ने यह तक कह दिया कि वो शायद रोहित शर्मा की तरह बन गए हैं. जब वो अर्शदीप सिंह का नाम नहीं बता पाए, तो सूर्या ने हंसते हुए कहा, “मैं रोहित शर्मा की तरह बन गया हूं.”
ओमान के कप्तान भी भूले नाम
ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह की बारी आई तो उन्होंने टीम में 2 बदलाव होने की बात कही. मगर जब उनसे खिलाड़ियों के नाम पूछे गए, तो वो भी अपनी टीम के प्लेयर का नाम भूल गए थे. ओमान की टीम में जिक्रिया इस्लाम और मोहम्मद नदीम की एंट्री हुई है, लेकिन कप्तान जतिंदर दोनों का ही नाम नहीं बता पाए.
भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
ओमान की प्लेइंग इलेवन: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी
यह भी पढ़ें: