Rohtak Meenakshi Hooda World Boxing Championship Pramod Kumar Indian boxing association Haryana | वर्ल्ड बॉक्सिंग फाइनल में पहुंचीं रोहतक की मीनाक्षी: मंगोलिया की बॉक्सर को 5-0 से हराया, भारतीय सीमा पुलिस में तैनात, मेडल तय – Rohtak News

Rohtak Meenakshi Hooda World Boxing Championship Pramod Kumar Indian boxing association Haryana | वर्ल्ड बॉक्सिंग फाइनल में पहुंचीं रोहतक की मीनाक्षी: मंगोलिया की बॉक्सर को 5-0 से हराया, भारतीय सीमा पुलिस में तैनात, मेडल तय – Rohtak News


वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमिफाइनल में विजेता मीनाक्षी हुड्‌डा।

रोहतक के गांव रूड़की की रहने वाली और पुलिस में कार्यरत मीनाक्षी हुड्डा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना इतिहास रच दिया है।

.

सेमिफाइनल में मीनाक्षी ने मंगोलिया की बॉक्सर अल्तांत्सेत्सेग लुत्सेखान को 5-0 से हराया। मुकाबले में उन्होंने लगातार प्वाइंट बनाए और विरोधी को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। इस जीत से उनका मेडल पक्का हो गया है।

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमिफाइनल में मीनाक्षी हुड्‌डा।

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमिफाइनल में मीनाक्षी हुड्‌डा।

महिला बॉक्सर लगातार देश का नाम कर रही रोशन भारतीय बॉक्सिंग संघ के महासचिव प्रमोद कुमार युगल ने महिला बॉक्सिंग के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि महिला बॉक्सर लगातार देश का नाम रोशन कर रही हैं।

इस बार फाइनल मुकाबलों में बॉक्सिंग को पसंद करने वाले दर्शकों को बेहतरीन मैच देखने को मिलेंगे।

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमिफाइनल में जीत के बाद मीनाक्षी हुड्‌डा।

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमिफाइनल में जीत के बाद मीनाक्षी हुड्‌डा।

देश की 3 खिलाड़ी फाइनल में पहुंची भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत स्टार बॉक्सर जैस्मिन लम्बोरिया, भारतीय रेलवे में कार्यरत बॉक्सर नूपुर श्योराण भी अपने-अपने वर्ग में फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

वहीं, चौथी महिला बॉक्सर और ओलिंपियन पूजा रानी बोहरा के भी फाइनल में जाने की उम्मीद है। हरियाणा में खुशी का माहौल है, क्योंकि प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर से अपने मुक्कों से भारत का मान बढ़ाया है।



Source link

Leave a Reply