पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब उसने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट और पाकिस्तान टीम के कुछ ऑफिशियल्स का वीडियो रिकॉर्ड करने के फैसले का बचाव किया है. पीसीबी का कहना है कि वो कार्यवाई ICC के नियमों के अंतर्गत थी.
गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ संजोग गुप्ता ने PCB को लेटर लिखा था कि उसने खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र संहिता के का उल्लंघन किया. इसमें उस वीडियो का भी जिक्र किया गया, जिसमें पाक टीम के हेड कोच माइक हेसन, कप्तान सलमान आगा और मैनेजर नवीद अकरम चीमा बैठे हुए हैं और उनके सामने एंडी पायक्रॉफ्ट बैठे हैं.
इसी वीडियो को माध्यम बनाकर PCB ने दावा किया कि एंडी पायक्रॉफ्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच में हुए ‘हैंडशेक विवाद’ को लेकर माफी मांग ली है. ICC ने पीसीबी के उस प्रेस रिलीज पर निशाना साधा है, जिसमें कहा गया कि पायक्रॉफ्ट ने माफी मांग ली है. आईसीसी का कहना है कि मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट ने सिर्फ गलतफहमी हो जाने को लेकर खेद जताया था.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक आईसीसी द्वारा नियमों का उल्लंघन की बात पर पीसीबी ने जवाब देते हुए कहा कि मौजूदा नियमों के अनुसार मीडिया मैनेजर को पीएमओए के अंदर कैमरा के इस्तेमाल की अनुमति होती है, इसलिए एंडी पायक्रॉफ्ट के साथ मीटिंग में उसका मौजूद होना किसी नियम का उल्लंघन नहीं था.
Leaked Apology video of andy pycroft to pakistan team.🤯😱#INDvsPAK #AsiaCup2025 #AndyPycroft #Pakistan #india #ICC pic.twitter.com/fr3Zm3jueN
— Anurag🔱🇮🇳🇮🇱🇷🇺 (@AnuragS25041909) September 19, 2025
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अगर आईसीसी को यह नियमों का उल्लंघन लगता है, तो इस मामले को सीधे एंटी-करप्शन यूनिट के पास क्यों नहीं भेजा गया. ये वही पाकिस्तान है, जिसने नियमों की परवाह ना करते हुए UAE के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था. फिर ‘बेशर्मी’ दिखाते हुए एक घंटे बाद ही टीम मैदान पर उतर आई थी.
यह पूरा विवाद भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस के समय शुरू हुआ था, जब सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के साथ हाथ नहीं मिलाया था. वहीं मैच में 7 विकेट की जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ नहीं मिलाया था.
यह भी पढ़ें: