नितीश कुमार रेड्डी आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में खेल रहे हैं, ये उनका डेब्यू वनडे मैच है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे में मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस से पहले रोहित शर्मा ने ऑलराउंडर नितीश कुमार को डेब्यू कैप सौंपी, इस दौरान रोहित ने उन्हें गले लगाया.
रोहित शर्मा और विराट कोहली आज चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. दोनों को मैदान पर देखने के लिए फैंस कई समय से इंतजार कर रहे थे. नितीश कुमार रेड्डी की बात करें तो उन्हें टेस्ट में डेब्यू कैप विराट कोहली ने सौंपी थी, आज रोहित शर्मा ने वनडे में उन्हें ये कैप दी.
Nitish Kumar Reddy recieved the Test Cap from Kohli in 2024 at Perth.
Nitish Kumar Reddy recieved the ODI Cap from Rohit in 2025 at Perth. pic.twitter.com/WHbsBOEn2n
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2025
भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
A day he will never forget! ✨
It’s a special moment for debutant Nitish Kumar Reddy, who receives his ODI cap from Rohit Sharma 🧢 🇮🇳
Updates ▶ https://t.co/O1RsjJTHhM#TeamIndia | #AUSvIND | @NKReddy07 pic.twitter.com/ZpJUaiQqC5
— BCCI (@BCCI) October 19, 2025