दिवाली पर सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन भरा और टाइम कंज्यूमिंग काम होता है, फ्रेंड्स और फैमिली के लिए दिवाली गिफ्ट खरीदना. अक्सर लोग गिफ्ट के तौर पर कपड़े, क्रॉकरी या गिफ्ट पैक देते हैं. ऐसे में इन ट्रेडिशनल गिफ्ट आइडियाज को यूज करके आप भी बोर हो गए हैं तो ये बिल्कुल न्यू और बढ़िया दिवाली गिफ्ट आइडिया आएगा आपके काम.
इस बार दिवाली पर अपने फ्रेंड को FASTag का एनुअल पास करें गिफ्ट. दरअसल, NHAI ने यात्रियों को स्मूद और बेहतर ट्रैवल एक्सपीरियंस देने के लिए FASTag एनुअल पास लॉन्च किया है. ये एक पास आपको लॉन्ग टाइम बेनिफिट देगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे बन सकता है ये शानदार दिवाली गिफ्ट?
क्या है FASTag एनुअल पास?
NHAI ने नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले को सुविधा देने के लिए FASTag एनुअल पास लॉन्च किया है, जिससे यात्री टोल चार्जेस देते वक्त अपने पैसे बचा सकते हैं. ये एक तरह से मोबाइल रिचार्ज के एनुअल प्लान की तरह काम करता है, जिसमें वन टाइम ईयरली प्लान आपको मंथली प्लान के मुकाबले सस्ता पड़ता है. इसी तरह इस एनुअल पास में भी होता है. इसमें अगर आप एक बार में 3000 का रिचार्ज करते हैं तो आपको एक साल में 200 टोल प्लाजा क्रॉस करने की फैसिलिटी मिलेगी, जिसके लिए आपको पहले 10 हजार रूपये देने पड़ते थे.
फास्टैग पास कैसे करेगा काम?
फास्टैग के एनुअल पास लेने पर आपको इसमें वन ईयर का टोल क्रॉस करने का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें आपको एक साल में 200 टोल प्लाजा क्रॉस करने की फैसिलिटी या फिर एक साल की यात्रा जो भी पहले हो, मिलती है. एक बार पास का फ्री जर्नी टाइम खत्म होने पर इसे दुबारा रिचार्ज करके एक्टिवेट करना होता है. साथ ही इसमें प्री-पेमेंट मैथड का इस्तेमाल किया जाता है.
कैसे दे सकते हैं ये बेहतरीन दिवाली गिफ्ट?
दिवाली पर अगर आप ये यूनिक गिफ्ट किसी को देना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से दे सकते हैं. इसके लिए आपको बस राजमार्ग यात्री ऐप पर जाना है. इसके बाद एड पास के ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आप जिसको भी ये सब्सक्रिप्शन गिफ्ट करना चाहते हैं, उसका व्हीकल नंबर वहां दर्ज करें और उस इंसान की कॉन्टैक्ट डिटेल्स एड करें. फिर ओटीपी वेरिफिकेशन होते ही ये पास एक्टिवेट हो जाएगा. इसकी खास बात ये है कि इस पास की सुविधा तकरीबन 1,150 टोल प्लाजा पर मौजूद है.
इसे भी पढ़ें: समय पर नहीं छोड़ी स्मोकिंग की गंदी आदत, बुढ़ापे में तेजी से घटेगी सोचने-समझने की शक्ति