
भारत में एक ऐसा मंदिर भी है, जो साल में केवल एक बार ही खुलता है. यह मंदिर किसी देवी-देवताओं का नहीं, बल्कि लंका के राजा और दशानन रावण का है.

दुनियां जहां रावण को गलत मानती है, वहीं यहां उसे महान विद्वान और शिव के परम भक्त के रूप में पूजा जाता है. आइए जानते हैं कि यह मंदिर भारत में कहां स्थित है?

लंकापति रावण का यह मंदिर उत्तर भारत के कानपुर शहर में स्थित है. जहां साल में केवल एक बार ही मंदिर के पट खोले जाते हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि भले ही रावण कोई देख न पाए, लेकिन रावण की नजर सभी पर है.

इस मंदिर को रावण दहन के दिन सुबह 7 बजे खोला जाता है, जहां स्थानीय लोग अंतिम संस्कार की परंपरा को निभाते हैं और ठीक उसी रात करीब 8 बजे मंदिर के पट फिर से एक साल के लिए बंद कर दिए जाते हैं.

अगर आपको भी रावण के इस मंदिर का दर्शन करना है, तो दशानन मंदिर शिवाला कैलाश मंदिर परिसर फूल मंडी के पास कानपुर, उत्तर प्रदेश आ जाइए.
Published at : 20 Sep 2025 07:00 AM (IST)