T20I Record: टी20 क्रिकेट का रोमांच ही अलग है. छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों को शुरुआत से ही तेजी से रन बनाने होते हैं. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाजों की भूमिका और भी अहम हो जाती है. आमतौर पर विकेटकीपर विकेट के पीछे बड़ी जिम्मेदारी निभाते हैं, लेकिन जब वे बल्ले से आग उगलते हैं तो विपक्षी टीम के लिए मैच पलटना मुश्किल हो जाता है. आइए जानते हैं किन विकेटकीपर बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
ब्रेंडन मैकुलम – न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ पालेकेले में 123 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. 58 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212 से ज्यादा का रहा. यह रिकॉर्ड उन्हें अब भी सबसे खास विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार करता है.
मुहम्मद फहद – तुर्की
तुर्की के विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद फहद ने जुलाई 2025 में बुल्गारिया के खिलाफ सिर्फ 34 गेंदों पर 120 रन ठोक दिए थे. इस पारी में 10 चौके और 12 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 352.94 रहा, जो टी20 इतिहास की सबसे विस्फोटक पारियों में से एक है.
फिल सॉल्ट – इंग्लैंड
इस लिस्ट में नंबर तीन पर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट का नाम आता है. दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तारोबा में उन्होंने 57 गेंदों पर 119 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 208.77 का रहा. फिल सॉल्ट इंग्लैंड के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार हैं.
मोहम्मद शहजाद – अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने 10 जनवरी 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ शारजाह में नाबाद 118 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने इस पारी में 67 गेंदों पर 10 चौके और 8 छक्के लगाए थे. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 176.11 का था. अफगानिस्तान के लिए यह पारी किसी भी बड़े मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती थी.
लेस्ली डनबार – सर्बिया
सर्बिया के विकेटकीपर बल्लेबाज लेस्ली डनबार ने जून 2022 में बुल्गारिया के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों पर 117 रन ठोक दिए थे. इस पारी में 9 चौके और 11 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 234.00 रहा. यह पारी टी20 इंटरनेशनल में उनकी पहचान को मजबूत बनाने वाली रही.