वन टाइम पेमेंट, पुराने वीजा पर लागू नहीं… H-1B Visa के नए नियमों पर व्हाइट हाउस ने दूर किया कन्फूजन! – H 1B Visa Fees One Time Payment Not Annual Fees White House Clarifies NTC

वन टाइम पेमेंट, पुराने वीजा पर लागू नहीं… H-1B Visa के नए नियमों पर व्हाइट हाउस ने दूर किया कन्फूजन! – H 1B Visa Fees One Time Payment Not Annual Fees White House Clarifies NTC


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा भारी भरकम फीस लगा दी है. नई फीस 1,00,000 डॉलर यानी 88 लाख रुपये तय की गई है. व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने स्पष्ट किया, “यह सालाना फीस नहीं, वन-टाइम फीस है और केवल नए पिटीशन पर लागू होगी.”

USCIS (US सिटिज़नशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज) ने भी स्पष्ट किया कि नया नियम केवल नए, अभी तक दायर नहीं हुए पिटीशनों पर लागू होगा. पहले से मौजूद H-1B वीजा धारकों या विदेश में रहने वाले लोगों पर यह फीस लागू नहीं होगी.

वहीं प्रेस सेक्रेटरी लेविट ने कहा कि जो लोग वर्तमान में H-1B वीजा धारक हैं और विदेश में हैं, उन्हें 1,00,000 डॉलर फीस का भुगतान नहीं करना होगा. ये वीजा धारक सामान्य तरीके से अमेरिका में प्रवेश और निकास कर सकते हैं. नया आदेश केवल नए आवेदन और आगामी लॉटरी साइकिल पर लागू होगा, न कि वीजा रेन्यूअल या मौजूदा धारकों पर.

एक लाख डॉलर की फीस सिर्फ नए वीजा धारकों के लिए

US प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने भी बताया कि जो लोग अमेरिका से भारत जा रहे हैं या आने वाले हैं, उन्हें जल्दबाजी करने या 1,00,000 डॉलर की फीस देने की जरूरत नहीं है. यह केवल नए वीजा धारकों के लिए लागू होगा.

भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इस बीच, अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर +1-202-550-9931 जारी किया है. इस नंबर पर वॉट्सएप भी किया जा सकता है. यह नंबर केवल भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी मामलों में संपर्क के लिए है.

—- समाप्त —-





Source link

Leave a Reply