Aishwarya Rai Bachchan wishes Big B in a special way | ऐश्वर्या ने बिग बी को खास अंदाज में किया विश: सेल्फी पोस्ट कर लिखा-हैप्पी बर्थडे डियर पा-दादाजी; फोटो में दादू संग चहकती दिखीं आराध्या

Aishwarya Rai Bachchan wishes Big B in a special way | ऐश्वर्या ने बिग बी को खास अंदाज में किया विश: सेल्फी पोस्ट कर लिखा-हैप्पी बर्थडे डियर पा-दादाजी; फोटो में दादू संग चहकती दिखीं आराध्या


14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

11 अक्टूबर को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए। इस मौके पर बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने खास अंदाज में उन्हें विश किया है। ऐश ने ससुर अमिताभ और बेटी आराध्या की एक सेल्फी पोस्ट कर जन्मदिन की बधाई दी है।

ऐश्वर्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सेल्फी शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे डियर पा- दादाजी। भगवान अपना प्यार और आशीर्वाद आप पर बनाए रखे।’

अमिताभ के लिए बहू ऐश्वर्या की तरफ से पोस्ट देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस सवाल भी उठा रहे हैं। दरअसल, आराध्या और बिग बी की ये फोटो काफी पुरानी है। इस बात से यूजर कयास लगा रहे हैं कि परिवार आपस में एक-दूसरे से जुड़ा हुआ नहीं है, तभी इनके पास हाल-फिलहाल की कोई फोटो नहीं है। और ऐसा श्वेता बच्चन की वजह से है।

दूसरी तरफ कई यूजर्स ऐश्वर्या को ये कहते हुए कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें पोस्ट करने की जरूरत नहीं क्योंकि अमिताभ बच्चन उन्हें फॉलो तक नहीं करते। वो अपने बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक के अलावा कई सेलेब्स को फॉलो करते हैं और ऐश्वर्या को फॉलो तक नहीं करते। न ही वो आराध्या के जन्मदिन पर पोस्ट के जरिए विश करते।

बता दें कि बच्चन फैमिली के लिए 11 अक्टूबर का दिन स्पेशल रहा। अभिषेक ने कल अपने करियर का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है। इंडस्ट्री में 25 साल लंबे करियर में अभिषेक को पहली बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उन्हें फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply