15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो में सिंगर अमाल मलिक भी लगातार हो रहे झगड़ों से सुर्खियों में हैं, हालांकि अब शो की पूर्व विजेता रहीं गौहर खान ने अमाल मलिक को फटकार लगाई है। वहीं एक्ट्रेस हुनर हाली ने भी कंटेस्टेंट गौरव खन्ना की जर्नी पर तंज कसा है।
दरअसल, हाल ही में अमाल मलिक का घर में झगड़ा हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट को बैल बुद्धि की औलाद कहा था। इस पर भड़कते हुए गौहर खान ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा है, अमाल को उस विरासत पर ध्यान देना चाहिए, जिससे वह होने का दावा करता है। किसी के बाप को पीठ पीछे गाली देना भी गाली देना ही होता है। “बैल बुद्धि की औलाद”????? ये तो वाकई बहुत नीचा स्तर है। या फिर ये भी बस हवा में गाली बोलकर दिल को दिलासा दे दिया। मुझे उम्मीद है कि वीकेंड का वार पर उसे इस भाषा के लिए फटकार लगेगी।

बता दें कि गौहर खान के देवर आवेज दरबार भी बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं।
टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली को भी बिग बॉस 19 का ऑफर मिला था। हालांकि वो शो का हिस्सा नहीं बनीं। हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान उन्होंने गौरव खन्ना की जर्नी पर तंज कसते हुए कहा, गौरव का तो पता नहीं क्या कर रहा है (बिग बॉस के) अंदर। न टास्क कर रहा है, पता नहीं क्या कर रहा है। तो मुझे माफ करिए क्योंकि उसके बारे में बात करके कोई फायदा नहीं है।
इसके अलावा हुनर हाली ने कहा है कि उनके लिए शो के टॉप-2 कंटेस्टेंट्स अशनूर कौर और कुनिका सदानंद हैं।
बताते चलें कि इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी गौरव खन्ना को उनके टास्क में हिस्सा न लेने पर जमकर फटकार लगाई है। इस मुद्दे पर गौरव की बसीर अली और अमाल मलिक से भी भिड़ंत हो चुकी है।
ये कंटेस्टेंट होगा शो से एविक्ट
इस हफ्ते पॉपुलर कॉमेडियन प्रणीत मोरे बिग बॉस हाउस से एविक्ट होने वाले हैं। उनके साथ-साथ बसीर अली, नेहल चुडासमा, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज भी नॉमिनेटेड थे। पिछले हफ्ते शो में डबल एविक्शन हुआ था, जिसमें नतालिया और नगमा मिराजकर को शो से एविक्ट किया गया था।
