Sonu Sood will help Punjab flood victims, said – Even if it takes everything, I will not back down. | पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे सोनू सूद: कहा- चाहे सब कुछ दांव पर क्यों न लगाना पड़े, पीछे नहीं हटूंगा; लोगों से जुड़ने की अपील की

Sonu Sood will help Punjab flood victims, said – Even if it takes everything, I will not back down. | पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे सोनू सूद: कहा- चाहे सब कुछ दांव पर क्यों न लगाना पड़े, पीछे नहीं हटूंगा; लोगों से जुड़ने की अपील की


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोविड महामारी में लोगों की मदद कर मसीहा बन चुके सोनू सूद ने अब पंजाब बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद की जिम्मेदारी ली है। एक्टर ने हाल ही में एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि वो पंजाब के जरूरतमंद लोगों की मदद करने की मुहीम में कई लोगों को साथ जोड़ रहे हैं और पीड़ितों तक हर तरह की मदद पहुंचाएंगे। उन्होंने अन्य लोगों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

सोनू सूद ने सोमवार को ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो कह रहे हैं-

QuoteImage

मैं पंजाब के साथ खड़ा हूं। इन भीषण बाढ़ों से प्रभावित कोई भी अकेला नहीं है। हम सब मिलकर हर एक व्यक्ति को दोबारा खड़ा होने में मदद करेंगे। अगर आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए, तो बेहिचक संदेश भेजें। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि आप तक पहुंच सकें और हर संभव सहायता दें। पंजाब मेरी रूह है। चाहे सब कुछ दांव पर क्यों न लगाना पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा। हम पंजाबी हैं और हम कभी हार नहीं मानते।

QuoteImage

जारी किए गए वीडियो में सोनू सूद ने पंजाबी में कहा है, ‘मैं कहना चाहता हूं कि पंजाब में बहुत सारी जानें गई हैं। कई जानवर बह गए। हम सबको मिलकर पंजाब को दोबारा खड़ा करना है, जो भी आपसे हो सके, आपके गांव से जो भी मदद मिल सके, प्लीज करें। मैं भी बहुत से लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं।’

सोनू सूद ने वीडियो में बताया है कि उनकी बहन मालविका भी मोगा में लोगों की मदद कर रही हैं।

सोनू सूद ने वीडियो में बताया है कि उनकी बहन मालविका भी मोगा में लोगों की मदद कर रही हैं।

सोनू सूद खुद भी पंजाब के मोगा से हैं। सोनू सूद ने कहा है कि जिस भी किसी को जो भी जरूरत हो, वो बेझिझक उन तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने जनता से भी मदद के लिए आगे आने और पंजाब को दोबारा खड़े करने में मदद करने की अपील की है।

बताते चलें कि पंजाब के 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 1312 गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं।

सोनू सूद के अलावा पॉपुलर सिंगर सुनंदा भी बाढ़ पीड़ितों तक राशन पहुंचाने में जुटी हुई हैं।

सोनू सूद के अलावा पॉपुलर सिंगर सुनंदा भी बाढ़ पीड़ितों तक राशन पहुंचाने में जुटी हुई हैं।



Source link

Leave a Reply