Controversy erupts over Pakistan’s new dating show ‘Lajwal Ishq’ | पाकिस्तान में नए डेटिंग शो ‘लजावल इश्क’ पर कॉन्ट्रोवर्सी: बिना शादी महिला-पुरूष साथ रहेंगे, धार्मिक समूहों ने गैर-इस्लामिक बताया; बायकॉट की मांग

Controversy erupts over Pakistan’s new dating show ‘Lajwal Ishq’ | पाकिस्तान में नए डेटिंग शो ‘लजावल इश्क’ पर कॉन्ट्रोवर्सी: बिना शादी महिला-पुरूष साथ रहेंगे, धार्मिक समूहों ने गैर-इस्लामिक बताया; बायकॉट की मांग


इस्लामाबाद17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तानी डेटिंग शो 'लजावल इश्क' 29 सितंबर को रिलीज होगी।  - Dainik Bhaskar

पाकिस्तानी डेटिंग शो ‘लजावल इश्क’ 29 सितंबर को रिलीज होगी। 

पाकिस्तान में एक नए डेटिंग शो ‘लजावल इश्क’ को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है, हालांकि यह शो अभी रिलीज भी नहीं हुआ है। यह शो यूट्यूब पर 29 सितंबर को रिलीज होगी।

इस शो में चार पुरुष और चार महिलाएं इस्तांबुल (तुर्किए ​​​​​​) के एक आलीशान विला में एक साथ रहेंगे, जहां उनकी हर गतिविधि कैमरे में रिकॉर्ड होगी। इस शो में कंटेस्टेंट्स अलग-अलग टास्क में हिस्सा लेंगे, दोस्ती करेंगे और अंत में एक कपल विनर बनेगा। इसके 100 एपिसोड बनाए जाएंगे।

दरअसल, पाकिस्तान में शादी से पहले किसी गैर इंसान से रिश्ते बनाना या डेट करना गलत माना जाता हैं। धार्मिक समूहों ने इसे गैर-इस्लामिक करार दिया। वही, लोगों ने सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की मांग की।

इस शो को पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा उमर होस्ट करेंगी। यह इस्तांबुल में फिल्माया गया है और ‘आस्क अदासी’ और ‘लव आइलैंड’ जैसे इंटरनेशनल शो से प्रेरित है।

पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा उमर इस शो को होस्ट कर रहीं हैं।

पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा उमर इस शो को होस्ट कर रहीं हैं।

सोशल मीडिया पर बॉयकॉट

शो का प्रोमो 15 सितंबर को रिलीज हुआ। इसके बाद से सोशल मीडिया पर #BoycottLazawalIshq जैसे अभियान शुरू हो गए। प्रोमो में आयशा उमर प्रतियोगियों का स्वागत करती दिखीं।

सोशल मीडिया पर इसे ‘गैर-इस्लामिक’ और पश्चिमी संस्कृति की नकल बताकर निशाना बनाया गया। कई लोगों ने इसे पाकिस्तानी और इस्लामी मूल्यों के खिलाफ बताया।

कुछ धार्मिक समूहों ने इसे पारिवारिक मूल्यों के लिए खतरा बताया और शो को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “यह हमारी संस्कृति और धर्म के खिलाफ है। इसे रिपोर्ट करें!” जबकि एक अन्य ने कहा, “पाप करना एक बात है, उसे खुलेआम पाप करना दूसरी बात।”

पाकिस्तानी मीडिया रेगुलेटरी बोली- यूट्यूब हमारे अथॉरिटी से बाहर

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने विवाद को लेकर कहा कि ‘लजावल इश्क’ किसी लाइसेंस प्राप्त टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं हो रहा, बल्कि यह यूट्यूब पर रिलीज होगा, जो उनके अथॉरिटी से बाहर है।

PEMRA के प्रवक्ता मुहम्मद ताहिर ने कहा, “हमारे पास यूट्यूब को रेगुलेट करने का अधिकार नहीं है। लोग इस बात से अनजान हैं कि यह सामग्री हमारे नियंत्रण में नहीं आती।”

तुर्किए का आलीशान विला जहां शो शूट किया जाएगा।

तुर्किए का आलीशान विला जहां शो शूट किया जाएगा।

आयशा बोली- सच्चे रिश्तों की तलाश करेगा शो

आयशा उमर ने शो का बचाव करते हुए इसे पाकिस्तानी और उर्दू भाषी दर्शकों के लिए एक नया और अनोखा कदम बताया। उन्होंने ‘फैशन टाइम्स’ मैगजीन को दिए साक्षात्कार में कहा कि यह शो प्रेम, दोस्ती और प्रतियोगिता का मिक्सचर है, जो दर्शकों को भावनात्मक और नाटकीय अनुभव देगा।

उमर ने दावा किया कि यह शो ‘लव आइलैंड’ की नकल नहीं है और इसे पाकिस्तानी संस्कृति के अनुसार ढाला गया है, जिसका मकसद सच्चे रिश्तों की ओर बढ़ना है।

लव आइलैंड डेटिंग आधारित रियलिटी शो है, जिसमें पुरुष और महिलाएं एक साथ रहते हैं, टास्क में हिस्सा लेते हैं और दर्शकों की वोटिंग के आधार पर प्रतियोगिता में बने रहते हैं। शो का मकसद प्रतियोगियों के बीच प्रेम और रिश्तों को बढ़ावा देना है, साथ ही ड्रामा, रोमांस और मनोरंजन से दर्शकों का ध्यान खींचना है। ये 2015 में ब्रिटेन में शुरू हुआ था।

आयशा उमर पाकिस्तानी अभिनेत्री, गायिका और मॉडल हैं।

आयशा उमर पाकिस्तानी अभिनेत्री, गायिका और मॉडल हैं।

————————————————

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply