Shahrukh Khan becomes the world’s richest actor With 1.4 billion dollar networth, juhi become richest indian actress | दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बने शाहरुख खान: नेटवर्थ हुई 12490 करोड़, जूही भारत की सबसे रईस एक्ट्रेस, करण जौहर-अमिताभ बच्चन हुरून रिच लिस्ट-2025 में शामिल

Shahrukh Khan becomes the world’s richest actor With 1.4 billion dollar networth, juhi become richest indian actress | दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बने शाहरुख खान: नेटवर्थ हुई 12490 करोड़, जूही भारत की सबसे रईस एक्ट्रेस, करण जौहर-अमिताभ बच्चन हुरून रिच लिस्ट-2025 में शामिल


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन चुके हैं। 1 अक्टूबर को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी की गई है, जिसमें शाहरुख की नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर यानी 12490 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बिलेनियर्स की लिस्ट में जगह बनाने के साथ-साथ शाहरुख खान आर्नोल्ड, टेलर स्विफ्ट और सेलेना गोमेज, टॉम क्रूज जैसे सबसे अमीर सेलेब्स को भी पीछे कर दिया है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान 12490 करोड़ नेटवर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर सेलिब्रिटी हैं। वहीं जूही चावला और उनका परिवार 7790 करोड़ नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर, 2160 करोड़ नेटवर्थ के साथ ऋतिक रोशन तीसरे नंबर पर हैं।

रैंक

नाम

नेटवर्थ

1

शाहरुख खान और परिवार

12,490

2

जूही चावला और परिवार

7,790

3

ऋतिक रोशन

2,160

4

करण जौहर

1,880

5

अमिताभ बच्चन

1,630

बीते साल की लिस्ट में अमिताभ बच्चन चौथे और पांचवे नंबर पर थे, लेकिन अब करण ने नेटवर्थ के मामले में बिग बी को पीछे कर दिया है।

एक साल में 5 हजार करोड़ बढ़ी शाहरुख की नेटवर्थ

हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 में शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपए दर्ज की गई थी, हालांकि महज एक साल में उनकी नेटवर्थ 5 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 12490 करोड़ हो चुकी है।

शाहरुख खान फिल्मों से मिलने वाली फीस के अलावा, प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट से भी बड़ी कमाई करते हैं। इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी करोड़ों में फीस लेते हैं। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान डी डेकोर की फाउंडर हैं। वहीं उनका बेटा आर्यन खान लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड डिवयोल के मालिक हैं। हाल ही में उन्होंने डायरेक्शन में भी कदम रखा है।

हॉलीवुड स्टार्स को शाहरुख ने किया पीछे

फोर्ब्स के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर एक्टर अब तक आर्नोल्ड श्वार्जनेगर थे, जिनकी नेटवर्थ 1.2 बिलियन डॉलर है। हालांकि शाहरुख 1.4 बिलियन डॉलर नेटवर्थ से उन्हें पीछे कर चुके हैं। इसके अलावा वो 1.9 बिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले ड्वेन जॉनसन, 891 मिलियन नेटवर्थ वाले टॉम क्रूज को भी पीछे कर चुके हैं।

हाल ही में शाहरुख खान को उनके 40 साल के करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है।

हाल ही में शाहरुख खान को उनके 40 साल के करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है।



Source link

Leave a Reply