महिला वर्ल्ड कप 2025 में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है. ये टूर्नामेंट का सातवां मैच रहा, जिसमें जीत से दक्षिण अफ्रीका को पॉइंट्स टेबल में फायदा मिला है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की ये लगातार दूसरी हार रही. पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका की जीत से भारत को कोई असर नहीं पड़ा है, वो अब भी टेबल के टॉप पर विराजमान है. हालांकि टेबल में इससे पाकिस्तान को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है.
दक्षिण अफ्रीका अपना पहला मैच हार गई थी, वहीं न्यूजीलैंड को हराने के बाद उसके 2 मैचों में 2 अंक हो गए हैं. अफ्रीकी टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है. वहीं न्यूजीलैंड लगातार 2 हार के बाद सातवें स्थान पर मौजूद है.
भारत टॉप पर विराजमान
भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 59 रन और फिर पाकिस्तान को 88 रनों से हराया था. अपने दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया 4 अंकों के साथ टेबल में पहले स्थान पर हैं. तीन पॉइंट्स के साथ गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है, वहीं इंग्लैंड फिलहाल तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा चुकी बांग्लादेश चौथे पायदान पर है. अब न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर आ गई है. श्रीलंका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान अभी तक वर्ल्ड कप में अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाए हैं. पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर खिसक गई है.
- भारत – 4 अंक (+1.515)
- ऑस्ट्रेलिया – 3 अंक (+1.780)
- इंग्लैंड – 2 अंक (+3.773)
- बांग्लादेश – 2 अंक (+1.623)
- दक्षिण अफ्रीका – 2 अंक (-1.424)
- श्रीलंका – 1 अंक (-1.255)
- न्यूजीलैंड – 0 अंक (-1.463)
- पाकिस्तान – 0 अंक (-1.777)
अभी तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश, वो 4 टीम हैं जिन्हें टूर्नामेंट में एक भी हार का स्वाद नहीं चखना पड़ा है. भारतीय टीम की बात करें तो अगले मैच में 9 अक्टूबर को उसे दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है.
यह भी पढ़ें:
2025 में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-5 लिस्ट कर देगी हैरान