8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिंगर अमाल मलिक पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का हिस्सा हैं। शो में उन्होंने अंकल अनु मलिक पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। अमाल ने कहा कि अनु मलिक की वजह से उनके पिता डब्बू मलिक का करियर बर्बाद हुआ और जॉइंट फैमिली में उनकी प्रेग्नेंट मां के साथ भी बुरा सलूक किया गया। अमाल के इन बड़े बयानों पर अब उनके पिता डब्बू मलिक ने सफाई दी है, साथ ही उन्होंने अमाल के बयानों पर माफी मांगी है।
अमाल मलिक ने कुछ समय पहले ही शो में कहा था कि अनु मलिक ने उनके पिता डब्बू मलिक से काम छीन लिया और उनका करियर बर्बाद किया। हाल ही में टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में डब्बू मलिक ने अमाल के इस बयान पर कहा, ‘मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो पिन पॉइंट करके किसी पर इल्जाम लगाऊं कि इनकी वजह से मैं बना नहीं। शायद मेरी जिंदगी के उतार-चढ़ाव में ऐसी बातें डिनर टेबल पर या जिंदगी में हुई होंगी, जिन्हें बच्चों (अमाल, अरमान) ने सुना होगा।’
‘उसने (अमाल ने) 12-15 साल की उम्र में क्या सुना, क्या देखा, क्या झेला और हमारी क्या बातें हुई और वो उसके दिल में घर कर गई और आज प्रोसेस हो रही हैं। अब बिग बॉस में जाकर उसको मैं बोल तो नहीं सकता कि रुक जा, अरे तुम क्या बोल रहे हो, लेकिन अगर यह चीज किसी को भी हर्ट कर रही है और कोई भी शब्द या कोई भी बात गलत लग रही है तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं। क्योंकि मुझे किसी से कोई प्रॉब्लम नहीं है।’

डब्बू मलिक की बुक लॉन्च इवेंट में अमाल मलिक, परिवार के साथ।
आगे डब्बू मलिक ने कहा, ‘मुझे अपने भाई (अनु मलिक) से प्यार है। मुझे अपनी फैमिली से प्यार है। और बड़ी मेहनत की है मेरे भाई अनु मलिक ने इस परिवार को कामयाबी दिलाने में। कुछ बातें ऐसी होती हैं, जो बच्चों में दिलों में रह जाती हैं। अमाल में वो आवाज है, जिस आवाज को वो खुद रोक नहीं पा रहा। लेकिन समय के साथ इंसान सीख जाता है। फिर ये बातें बेमायने लगती हैं।’
अमाल ने शो में ये भी कहा था कि बचपन में एक रोज वो तेज बारिश में जुहू में खड़े भीग रहे थे। रास्ते में कई गड्ढे थे, लेकिन अनु मलिक और उनकी पत्नी ने अमाल को देखते ही कार के डोर लॉक कर लिए। इसके बाद एक महिला ने उनकी मदद की थी। अमाल के इस बयान पर डब्बू मलिक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंटरप्रेट सब गलत हो रहा है। बातें जो वो कहना चाह रहे हैं वो उनको समराइज नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें बोलना क्या चाहिए, कैसे चाहिए और क्या उसका मतलब है। वह चीजें जो होती हैं वह पर्सनल लेवल पर हमें भी नहीं पता ना क्या ट्रांसफर हो रहा है। हमने भी बहुत सारी बातें अपने घरों में की होंगी। आज वो अगर फटता है तो अच्छा हुआ कि उसने इतना बड़ा इंटरव्यू दिया। उसने तो ये भी बोल दिया कि मैंने अपने पापा को छोड़ दिया, अपनी मम्मी को छोड़ दिया, अपने पापा पर भी 100 इल्जाम लगा दिए लेकिन इसका मतलब ये थोड़ी है कि पापा उसको छोड़ देंगे। मेरे दिल में सिर्फ प्यार है रिस्पेक्ट है और इज्जत है अपने बड़ों के लिए, अपने दोस्तों के लिए, अपने बच्चों के लिए, सबके लिए।’

डब्बू मलिक, अनु मलिक के छोटे भाई हैं।
जब डब्बू मलिक से पूछा गया कि उन्हें तान्या मित्तल कैसी लग रही है? तो उन्होंने कहा, बहुत अच्छी है। तान्या मित्तल जी आप बहुत अच्छे हो। बहुत अच्छे से आप प्यार से बात करते हो। बहुत अच्छी चीजें अच्छी सिखाते हो। वो स्वीट हार्ट है, अच्छी इंसान है और उसको ज्यादा रोमांस का मूड मत दीजिए। दोस्त है सब लोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जब वो गाना गाती है तो शॉट उनका लग जाता है वहां पर। लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना।