GST की नई दरें आज से लागू, ऑटो सेक्टर में कितनी छूट? रिपोर्ट
देश भर में आज से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं, जिसके तहत चार के बदले अब दो स्लैब प्रभावी हैं. इस बदलाव से कई वस्तुओं की कीमतें कम हुई हैं. ऑटोमोबाइल क्षेत्र में ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है, जहां छोटी गाड़ियों पर लगभग 40 से 50 हजार रुपये और बड़ी गाड़ियों पर एक से डेढ़ लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी उछाल की उम्मीद है, खासकर त्योहारों के मौसम में.