हापुड़ पुलिस का आदेश: नवरात्रि के दौरान मीट-मछली और नॉनवेज होटल रहेंगे बंद – hapur navratri fish nonveg meat ban lclcn

हापुड़ पुलिस का आदेश: नवरात्रि के दौरान मीट-मछली और नॉनवेज होटल रहेंगे बंद – hapur navratri fish nonveg meat ban lclcn


उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 22 सितंबर से शुरू हुई शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पुलिस ने शहर में मीट, मछली और नॉनवेज होटलों को 10 दिनों तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. यह आदेश 2 अक्टूबर तक लागू रहेगा. हापुड़ पुलिस ने सभी होटल संचालकों और मीट की दुकानों को नोटिस जारी कर शहर में परंपरागत रूप से निभाई जाने वाली धार्मिक भावना और भक्तों की आस्था का सम्मान सुनिश्चित करने को कहा है.

सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि के दौरान परंपरागत रूप से सभी मीट और नॉनवेज की दुकानें बंद रहती हैं और इस बार भी पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी दुकान नियमों का उल्लंघन न करें. उन्होंने कहा कि यह कदम भक्तों की आस्था और धार्मिक परंपराओं की रक्षा के लिए उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: हापुड़: दरियादिल थाना प्रभारी, PET एग्जाम देने जा रही छात्राओं की स्कूटी हुई खराब तो पुलिस की गाड़ी से भेजवाया सेंटर

होटल संचालकों ने भी आदेश का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पूरे दस दिनों के दौरान उनके होटल में मीट, मछली या किसी भी प्रकार का नॉनवेज परोसा नहीं जाएगा. शहर में जारी इस आदेश से धार्मिक माहौल बना रहेगा और श्रद्धालुओं को बिना किसी व्यवधान के नवरात्रि का पर्व मनाने का अवसर मिलेगा.

हापुड़

इस अवधि में हापुड़ पुलिस लगातार निगरानी रखेगी और सुनिश्चित करेगी कि सभी निर्देशों का पालन किया जाए. अधिकारियों का कहना है कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक भावना का सम्मान करते हुए हर साल इसे लागू किया जाता है. इस तरह हापुड़ में नवरात्रि के दौरान धार्मिक आस्था और परंपरा का पालन सुचारू रूप से किया जाएगा.

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply