Punjabi Singer Karan Aujla Europe Malta big breaking event fee donate for Punjab Flood Victims | Punjabi Singer Karan Aujla | Europe | Malta | Big Breaking event Malta | Punjab Flood | पंजाबी सिंगर करन औजला का ऐलान: मालटा शो की कमाई बाढ़ पीड़ितों को दी; बोले- मैं जितना लायक, उतनी मदद करता रहूंगा – Jalandhar News

Punjabi Singer Karan Aujla Europe Malta big breaking event fee donate for Punjab Flood Victims | Punjabi Singer Karan Aujla | Europe | Malta | Big Breaking event Malta | Punjab Flood | पंजाबी सिंगर करन औजला का ऐलान: मालटा शो की कमाई बाढ़ पीड़ितों को दी; बोले- मैं जितना लायक, उतनी मदद करता रहूंगा – Jalandhar News


पंजाबी गायक करन औजला ने अपने मालटा शो की फीस दान करने का ऐलान किया है।

पंजाब के लोकप्रिय गायक और गीतकार करन औजला ने एक बार फिर अपने मानवीय दृष्टिकोण से लोगों का दिल जीत लिया है। यूरोप के मालटा में चल रहे ‘बॉर्डर ब्रेकिंग’ इवेंट के दौरान उन्होंने मंच से घोषणा की कि इस शो से मिलने वाली अपनी पूरी फीस वह पंजाब के बाढ़ पीड़ि

.

करन औजला ने कार्यक्रम के बीच ही यह जानकारी दी और तत्काल इवेंट मैनेजर को इस बात को नोट करने के लिए कहा। जैसे ही यह ऐलान हुआ, दर्शकों में मौजूद हजारों प्रशंसकों ने तालियों उनके बयान का स्वागत किया। करन औजला के इस कदम की पूरे पंजाब ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में रह रहे उनके प्रशंसकों ने सराहना की है।

औजला ने लोगों से दान करनी अपील की थी

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब करन औजला ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कदम उठाया हो। इससे पहले भी उन्होंने आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था और कई संस्थाओं को उन्होंने अपने तौर पर बोट्स, फ्रिज, राशन सहित अन्य सामान सहायता के लिए भेजा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वह लगातार लोगों से अपील करते रहे हैं कि वे पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आएं।

पंजाबी गायक करन औजला।

पंजाबी गायक करन औजला।

पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ ने हजारों परिवारों को तबाह कर दिया है। खेत-खलिहान डूब गए, घरों को नुकसान पहुंचा और कई लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के साधन तक खो बैठे। ऐसे मुश्किल हालात में करन औजला जैसे कलाकारों का इस तरह से आगे आना न केवल आर्थिक मदद देता है, बल्कि पीड़ितों को मानसिक हौसला भी प्रदान करता है।

औजला की टीमें पंजाब में लोगों की सहायता में जुटीं

इससे पहले करण औजला ने कहा था कि हम अपनी तरफ से जितनी मदद कर सकते हैं, उतनी मदद कर रहे हैं। हमारे साथी और मेरी टीम पंजाब में है लोगों की मदद कर रही है। खाने, धारे, दवा सहित अन्य हर तरह की मदद कर रहे हैं। मुझे जो लोग चाहते हैं और जो नहीं भी चाहते हैं, वो भी हमारे पंजाब के लिए कुछ ना कुछ मदद जरूर करें।

जिससे बाढ़ पीड़ितों को मदद मिल सके। मैं जितने लायक हूं, उतनी मदद करता रहूंगा। क्योंकि जब पानी निकल जाएगा, तब असल में पता चलेगा कि नुकसान कितना हुआ है। ऐसे में हमें पानी निकलने के बाद भी वहां पर लोगों की मदद के लिए पहुंचना होगा।



Source link

Leave a Reply