भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी सिंगर-डांसर अंजलि राघव की कमर छुई थी। अंजलि राघव की बात करते हुए फाइल फोटो।
लखनऊ में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह द्वारा हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अंजलि ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह ने माफी मांगने के बाद उनके पीछे ट्रोलर्स को लगा दिए हैं।
.
दिल्ली पुलिस को उन्होंने 20 से अधिक इंस्टा आईडी सौंपे हैं जिससे उनको गंदे-गंदे मैसेज किए जा रहे, मीम व अश्लील वीडियो शेयर किए गए हैं।
अंजलि ने कहा कि कई भोजपुरी मॉडल उनके खिलाफ प्रचार कर रही हैं। कह रही हैं कि शॉर्ट्स पहने वाली अब सती-सावित्री बन रही है। उन्होंने कहा- छोटे कपड़े पहनने का मतलब ये नहीं कि छूने की परमिशन है। वह महिला आयोग को शिकायत भेजेंगी और थाने में भी FIR दर्ज कराएंगी।
लखनऊ में 29 अगस्त को लाइव परफॉर्मेंस में पवन ने गलत तरीके से टच किया था
लखनऊ में 29 अगस्त को एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान भोजपुरी एक्टर-सिंगर पवन सिंह ने गलत तरीके से अंजलि राघव की कमर को छुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद से विवाद लगातार सुर्खियों में है।
हालांकि, मामला बढ़ता देख पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर माफी मांग ली। अंजलि का कहना है कि वो माफी मांगकर खुद तो पीछे हट गए, लेकिन ट्रोलर पीछे लगा दिए। लगातार हो रही ट्रोलिंग से अंजलि मानसिक रूप से परेशान हो चुकी हैं।

दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को बताई अंजलि की 3 अहम बातें…
- एक आईडी से 15 से 20 वीडियो रोज डल रहे: अंजलि राघव ने साइबर पुलिस को 20 आईडी के लिंक दिए गए हैं। इन्हीं के माध्यम से उनके बारे में बार-बार गलत सामग्री डाली जा रही है। एक आईडी से 15 से 20 वीडियो डाली गई हैं। स्टोरी लगाकर मैसेज भी कर रहे हैं। लिखा जा रहा है- अब पावर का पता लग गया। बॉस कभी सॉरी नहीं बोलते। इस बार मामला सिर्फ गानों का नहीं, बल्कि इज्जत, छवि और चरित्र तक जा पहुंचा है।
- गंदे मैसेज, मीम्स व फेक वीडियो डाले जा रहे: अंजलि ने बताया कि उन्हें गंदे मैसेज, मीम्स और फेक वीडियो भेजे जा रहे हैं। कुछ वीडियो तो इतने घटिया हैं कि एडिट करके उनका (अंजलि) चेहरा किसी और की बॉडी पर चिपकाकर अश्लील हरकतें दिखाई गईं। एक आईडी से हर डेढ़ घंटे में नई गंदी वीडियो अपलोड की जा रही है। ये कोई एक ट्रोलर नहीं बल्कि पूरा गैंग है, जो मेरी इमेज के पीछे पड़ा है।
- लालू की पार्टी का संतोष यादव-गलत प्रचार कर रहा: एक्ट्रेस ने कहा कि संतोष रेनू यादव नाम का व्यक्ति, बड़ा कॉन्फिडेंट होकर उनके खिलाफ गलत बातें बोल रहा है। उसने इंटरव्यू में उनकी बहनों के नाम गलत लिए हैं। परिवार के बारे में बहुत गलत बोला है। अंजलि ने कहा कि वो संतोष यादव को जानती तक नहीं। अब उनके बारे में पता चला है कि वो लालू प्रसाद यादव की पार्टी से जुड़ा होने का दावा करता है। वो कभी भोजपुरी सिंगर था और एक-दो गाने गाए हैं। उसके खिलाफ मानहानि का केस फाइल करेंगी।

अब जानिए कौन-कौन भोजपुरी और हरियाणवी इंडस्ट्री के कलाकार मैदान में कूदे…
- भोजपुरी मॉडल का अंजलि पर तंज-अब सती-सावित्री बन रही: अंजलि राघव के मुताबिक भोजपुरी इंडस्ट्री की कई मॉडल वीडियो डाल रही हैं। शालिनी, चांदनी समेत कई मॉडल उनके शॉर्ट्स पहनने की वीडियो निकाल कर लिख रही हैं- वैसे तो रील्स में शॉर्ट्स डाल रही हो और सती सावित्री बनने की कोशिश कर रही हो।
- अंजलि का जवाब- शॉर्ट्स पहनना छूने की परमिशन तो नहीं: इस पर अंजलि ने जवाब देते हुए कहा- मैं उन लोगों से कहना चाहती हूं कि शॉर्ट्स पहले का मतलब यह नहीं कि मैंने उन्हें छूने की परमिशन दे दी है। मैंने तो शॉर्ट्स ही पहने हैं, वहां तो और भी छोटे कपड़े पहने जाते हैं। मेरे तो 100 में से कोई एक कपड़ा ऐसा मिलता है, लेकिन वहां मॉडल के सारे कपड़े ऐसे ही मिलेंगे। तो क्या इसका मतलब तो यह है कि उन्होंने सभी को छूने की खुली परमिशन दे रखी होगी।
- सपोर्ट में उतरे हरियाणवी कलाकार भी ट्रोलिंग का शिकार: अंजलि राघव ने बताया कि हरियाणा से काफी कलाकारों का सपोर्ट मिला है। जिन्होंने सोशल मीडिया पर फेवर किया तो इन लोगों ने उनके पर्सनल अकाउंट में जाकर उनके बारे में गंदा-गंदा बोलना-लिखना शुरू कर दिया है। अजय हुड्डा, मन्नू धवन (एमडी ), दिलेर और कहर खरकिया ने इंस्टाग्राम पर उसके फेवर में स्टोरी लगाई हैं। खुशी बालियान ने पूरा वीडियो शेयर किया है। श्वेता चौहान ने भी सहयोग किया। वीरू कटारिया और थारा भाई जोगिंदर ने वीडियो डाला।
ट्रोलर बता रहे ‘दोगुला डांसर’, अंजलि बोलीं- ये घटिया बात

एक्ट्रेस अंजलि को लेकर इस तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कई ट्रोलर अंजलि को दोगुला में नाचने वाली बता रहे हैं। इस पर अंजलि ने कहा-मुझे तो आज तक नहीं पता कि दोगुला होता क्या है। ये घटिया बातें बनाई जा रही हैं। वो बिहार में कभी गई नहीं हैं।
असल में, बिहार के ग्रामीण इलाकों में मेलों, बारातों या सार्वजनिक कार्यक्रमों में ये डांस होता है। जिनमें डांसर (अक्सर महिला वेश में पुरुष या कभी-कभी महिलाएं भी) लोकगीतों या फिल्मी गानों पर प्रस्तुति देती हैं। कुछ जगहों पर यह अश्लीलता की सीमाएं भी छूने लगता है, इसलिए इसे “लो-क्लास एंटरटेनमेंट” का टैग भी मिलता है। दोगुला कार्यक्रम आमतौर पर “ऑर्केस्ट्रा” और “डांस शो” के रूप में होते हैं, जहां सस्ती मनोरंजन शैली होती है।
पवन सिंह की पत्नी ने किया सपोर्ट, अंजलि बोली-वो महिला होने के नाते समझती हैं

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस पूरे विवाद में पवन सिंह की पत्नी ज्योति एक तरह से अंजलि का फेवर करती नजर आईं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में ज्योति सिंह ने कहा है, ‘पवन जी को स्टेज पर इस तरह से लड़की की कमर छूने से पहले सोचना चाहिए था। वो कहते हैं कि हम कलाकार हैं, ये सब नॉर्मल है। उन्हें ये समझना चाहिए कि वहां जो भी हुआ वो उस लड़की के पिता, भाई ने भी देखा होगा। वो तो नहीं समझते कि कौन क्या है। उनके लिए तो वो उनकी बेटी और बहन ही है।
‘ज्योति की इस फेवर पर अंजलि राघव ने कहा- ‘उनकी पत्नी को धन्यवाद कहूंगी, वह एक महिला हैं और एक महिला की परेशानी को समझती हैं। वो पवन कुमार की पत्नी हैं, फिर भी सही और गलत उन्हें समझ में आता है।’
दैनिक भास्कर एप से इंटरव्यू में अंजलि की 5 अहम बातें
- आज भी किसी महिला को चुप कराना हो, तो उसका कैरेक्टर सबसे पहला हथियार बना लिया जाता है। मैं ये नहीं सहूंगी। मैंने छोटे कपड़े पहने, तो क्या अब हर कोई छू ले?
- गानों में छोटे कपड़े पहनना, ये सबकुछ सीन के हिसाब से तय होता है। गाने में पहले से सारी चीज डिसाइड होती हैं। किसी की इंटेंशन गलत नहीं होती। सभी का काम पर ही ध्यान होता है। वह सभी चीज बात कर परमिशन के साथ की जाती हैं। लड़की अपनी लिमिट भी बता देती है कि वह क्या कर सकती है।
- भोजपुर इंडस्ट्री में गाने किए हैं, लेकिन गंदे गाने कभी नहीं किए। धार्मिक, हिंदी और हरियाणवी गाने भी किए हैं। स्टार्टिंग में जब प्रेशर होते हैं तो काम करते हैं। भोजपुरी में भी कोई गंदा गाना नहीं किया, जिस पर बहुत कुछ गंदा लिखकर डाला जा रहा है।
- अगर वो (पवन सिंह) सीनियर हैं, तो उन्हें अपने फैंस से कहना चाहिए कि रुक जाओ। माफी मांग कर वो खुद निकल गए, मैं अब भी झेल रही हूं। मैं ये नहीं सहूंगी।
- अब महिला आयोग तक जाऊंगी और कानून का सहारा लूंगी। क्योंकि ये सिर्फ मेरे लिए नहीं, हर लड़की के लिए लड़ाई है।

कमर छूने, माफी मांगने और फिर ट्रोलिंग…अब साइबर सेल में शिकायत तक के 7 दिन…
29 अगस्त की शामः लखनऊ के एक म्यूजिक शो में अंजलि राघव और पवन सिंह की स्टेज परफॉर्मेंस थी। इसी परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर पर हाथ फेरा, जो कैमरे में कैद हो गया।
30 अगस्त सुबह: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। अंजलि ने पहली बार प्रतिक्रिया दी और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यह हरकत अनएक्सपेक्टेड थी। शुरुआत में “टैग” समझा, इसलिए स्टेज पर कुछ नहीं बोला। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा कर दी।
30 अगस्त शामः अंजलि की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हुई। पुराने गानों की क्लिप काटकर लगाई गई। इसमें उन्हें पोर्न स्टार तक लिखा गया।
31 अगस्त सुबह: पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से सार्वजनिक माफी मांगी। लिखा- मेरा इरादा गलत नहीं था, अगर अंजलि जी को बुरा लगा तो मैं क्षमा मांगता हूं। हम कलाकार हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।
31 अगस्त दोपहर: अंजलि ने उस माफी को शेयर करते हुए लिखा – हां, इन्होंने गलती मानी है और मैंने माफ किया। इसके बाद अंजलि पर पवन सिंह की PR टीम द्वारा स्टोरी एडिट करने का दबाव डाला गया। कहा गया कि “गलती मानी” की जगह सिर्फ “थैंक यू” लिखें।
1 व 2 सितंबर: दो दिन में ही 20 से ज्यादा इंस्टाग्राम ID से हर एक-दो घंटे बाद मीम्स, वीडियो व स्टोरी शेयर हुईं। जिनमें अंजलि के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां हुईं।
3 सितंबर: अंजलि दिल्ली पुलिस के पास पहुंची। अपने साथ हो रहे घटनाक्रम के बारे में बताया। साथ ही साइबर सेल को 20 से ज्यादा इंस्टा आईडी शेयर की।



———-
अंजलि राघव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….
अंजलि बोली- फर्जी पोस्टर से बदनाम कर रहे पवन के फैंस, डायरेक्टर ने कहा- बहुत एटीट्यूड में आ रही हो

हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के लाइव शो में गलत तरीके से कमर छूने को लेकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भले ही माफी मांग ली, लेकिन मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। इस घटना के बाद से परेशान चल रहीं अंजलि राघव ने कहा है कि अब उनके साल 2015 में रिलीज हुए “सॉलिड बॉडी” गाने की क्लिप काटकर सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स के साथ वायरल की जा रही हैं। पूरी खबर पढ़ें…
हरियाणवी एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ी:बिहार के एक्टर ने गलत तरीके से कमर पर छुआ; बोलीं- हरियाणा होता तो पब्लिक जवाब देती

हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर सरेआम भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने अंजलि की कमर छुई। जिससे वे काफी परेशान हुईं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पवन सिंह अंजलि की कमर छूते दिख रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि टीचर बनना चाहती थीं:अस्पताल की आग में पिता की मौत से टूटा सपना; भोजपुरी स्टार ने कमर छूने पर माफी मांगी

सॉलिड बॉडी, हाय नी मेरी मोटो और 36 फोन जैसे हरियाणवी गीतों से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंजलि राघव एक बार फिर चर्चा में हैं। एक्टिंग और डांसिंग का शौक रखने वाली अंजलि कभी इस फील्ड में आना ही नहीं चाहती थीं। वे तो टीचर बनना चाहती थीं। मगर, पिता की अस्पताल में लगी आग में जलने से हुई मौत और कुछ अन्य घटनाओं से उन्हें अपने सपने को तोड़ना पड़ा। यह बात अंजलि ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी। (पूरी खबर पढ़ें)