जुबिन के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, हाथ जोड़कर किया विदा, आंखों से बहे आंसू – Zubeen Garg live funeral death reason september 23 dies in Singapore tmovb

जुबिन के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, हाथ जोड़कर किया विदा, आंखों से बहे आंसू – Zubeen Garg live funeral death reason september 23 dies in Singapore tmovb


52 साल की उम्र में सिंगर जुबिन गर्ग का दुनिया को अलविदा कह जाना किसी बुरे सपने सा है. 19 सितंबर को जब उनके निधन की खबर आई, तो सिंगर के चाहने वालों का दिल बैठ सा गया. मंगलवाल को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा सहित हजारों लोगों ने सिंगर को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. 

जुबिन गर्ग को अंतिम विदाई
19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइव करते हुए जुबिन गर्ग का निधन हो गया था. सिंगर की मौत सभी को शॉक कर गई थी. फैन्स और फैमिली सभी को बस यही लग रहा था कि आखिर स्कूबा डाइव में उनकी जान कैसे जान सकती थी. इसी मिस्ट्री को सुलझाने के लिए दो बार उनका पोस्टमार्टम किया गया. 

जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम होने के बाद गुवाहाटी में सिंगर का अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें विदाई देने के लिए पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ा. दुख की घड़ी में सिंगर की पत्नी गरिमा फूट-फूटकर रोती दिखीं. गरिमा की आंखों से बहने वाले आंसू उनकी पीड़ा बयां कर रहे हैं. जुबिन को अंतिम विदाई देने आई भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो हर दिल अजीज थे. 

जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार पर भावुक हुईं पत्नी

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply