1 घंटे पहलेलेखक: वर्षा राय
- कॉपी लिंक

बिग बॉस 19 इन दिनों देशभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है, और शो के चर्चित कंटेस्टेंट अमाल मलिक लगातार सुर्खियों में हैं। चाहे उनका खेल हो या निजी रिश्ते, हर पहलू अब दर्शकों की नजरों में है। ऐसे में अमाल के पिता और जाने-माने संगीतकार डब्बू मलिक ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में बेटे के गेम, पारिवारिक समीकरणों और बिग बॉस के घर में अमाल और तान्या के बीच बनती नजर आ रही केमेस्ट्री पर खुलकर अपनी राय रखी…
सवाल- बिग बॉस में अमाल मलिक की गेम स्ट्रैटजी आपको कैसी लग रही है? क्या वो सही दिशा में जा रहे हैं?
डब्बू मलिक- यह जंग अमाल की खुद से है। मुझे लगता है कि वह यह नहीं समझ पा रहा है कि कुछ बातें बहुत पर्सनल होती हैं, जिन्हें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर लाना जरूरी नहीं होता। जब उसे “लेजी” कहा गया, तो उसने सुधार किया, कैप्टन बना और घर में थोड़ा एक्टिव हुआ, लेकिन अभी भी वो गेम को केयरफुली नहीं खेल पा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उसे दोगला और षड्यंत्रकारी बता रहे हैं। वहीं गौरव जैसा कंटेस्टेंट बहुत केयरफुल गेम खेल रहा है, लेकिन बिग बॉस में ऐसे लोग नहीं चाहिए,बिग बॉस शो में तूफान मचाने वाले लोग चलते हैं।

बेटे अमाल मलिक से मिलने के लिए पापा डब्बू मलिक जल्द बिग बॉस के घर के अंदर जाएंगे
सवाल- एक्टर गौहर खान ने अमाल पर प्रिविलेज और गाली-गलौज का इल्जाम लगाया है, इस पर क्या कहेंगे?
डब्बू मलिक- अमाल प्रिविलेज्ड नहीं है, उसने बहुत संघर्ष किया है। और अगर उसमें ये बर्ताव दिखा है तो वो हमारी फैमिली की वजह से आया है। जब वो बाहर आएगा और खुद शो देखेगा, तो उसे समझ आएगा कि उसे ये तरीका नहीं अपनाना चाहिए था। इसमें अरमान की कोई गलती नहीं है।
सवाल- अमाल ने शो में अपनी लव स्टोरी का जिक्र किया है। वो किसकी बात कर रहे हैं?
डब्बू मलिक- चलिए, अमाल की लव स्टोरी पर एक कहानी लिखते हैं “द इनविजिबल लव स्टोरी”। उसकी प्रेमिका मिस्टर इंडिया की तरह है जो किसी को नहीं दिखती! मुझे सच में नहीं पता वो किसकी बात कर रहा है, लेकिन उसके फैंस को जरूर ढूंढना चाहिए। “सैयारा” के बाद शायद अब ये अगली लव स्टोरी है, जिसे बिग बॉस हाउस में एक खूबसूरत गाने के जरिए उसने जाहिर किया।

अमाल-तान्या की कैमिस्ट्री पर बोले डब्बू मलिक- ‘शो के बाद तान्या से जरूर मिलना चाहूंगा’
सवाल- घर के अंदर अमाल और तान्या मित्तल की बढ़ती नजदीकियों पर क्या कहेंगे?
डब्बू मलिक- कोई कुछ भी कहे लेकिन मुझे तान्या मित्तल बहुत पसंद आई हैं। मैं खुद उनसे बिग बॉस के बाद पर्सनली मिलना चाहूंगा। उन्होंने जिस तरह अमाल का ध्यान रखा, गुस्से को हैंडल किया और उसे समझाया वो सब बहुत खूबसूरत था। उनके रिश्ते पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन तान्या ने मेरा दिल जीत लिया है।
सवाल- बिग बॉस में अमाल के खुलासों से पारिवारिक रिश्तों में आए भूचाल को आप कैसे देखते हैं?
डब्बू मलिक- गलती अमाल की नहीं है। संघर्ष के दिनों में हमनें बच्चों से कुछ बातें शेयर कर दीं, जो उनके मन में घर कर गईं। मेरा और अनु मलिक का रिश्ता हमेशा प्यार भरा रहा है। मुझे उम्मीद है जैसे मैं बदला वैसे वो भी समझेगा। नेगेटिविटी से बाहर आकर उसे पॉजिटिव रहना होगा।

अमाल और अरमान से बहुत प्यार करते हैं अनु मलिक: डब्बू मलिक
सवाल- क्या आप बिग बॉस के बाद अमाल और अनु मलिक के रिश्तों को सुधारने की कोशिश करेंगे?
डब्बू मलिक- बिल्कुल। अनु मलिक ने खुद एक इंटरव्यू में कहा है कि वह अमाल और अरमान से बहुत प्यार करते हैं। मैं जरूर कोशिश करूंगा कि जो भी गलतफहमियां हैं, उन्हें दूर किया जाए। जिंदगी छोटी सी है और हमें रिश्तों को बनाकर चलना चाहिए।
सवाल- फिलहाल क्या आप अपने बेटे की सच्चाई के साथ खड़े हैं, या सिर्फ रिश्ते बचा रहे हैं?
डब्बू मलिक- मैं अपने बेटे के साथ हूं, कई लोगों से माफी भी मांगी, ये कहते हुए कि उसे गलत ना समझें। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं उसकी इमेज वॉश कर रहा हूं। साथ ही वो कोई नेपो किड नहीं है। उसने अपनी मेहनत से डिजिटल मीडिया में तूफान खड़ा किया है। अब उसे खुद समझना होगा कि फ्यूचर सुधारने के लिए पास्ट को नहीं दोहराना चाहिए।
सवाल- क्या बिग बॉस के बाद अमाल कोई बड़ा म्यूजिक प्रोजेक्ट या फिल्म करने वाले हैं?
डब्बू मलिक- अमाल को ये जानकर हैरानी होगी कि मैंने उसके लिए एक बहुत बड़ा प्लान सोच रखा है। मैंने ही मैनिफेस्ट किया था कि वो बिग बॉस में जाए। अब मैं चाहता हूं कि उसे एक बेहतरीन स्क्रिप्ट मिले और वो एक्टर बने। कुछ साल पहले मोहित सूरी ने हमें अपने यूटीवी के ऑफिस में बुलाया था। वो उस वक्त मलिक लेगेसी पर कुछ बनाना चाह रहे थे। और वहीं से मैंने भी एक सपना देखा कि मेरा एक्टर बनेगा।मैं चाहूंगा कि अमाल को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कास्ट किया जाए श्रद्धा कपूर के साथ। ये सपना जरूर पूरा होगा।

सवाल- अगर आप बिग बॉस के घर में जाएं, तो अमाल को क्या हिदायत देंगे?
डब्बू मलिक- बहुत जल्द ऐसा हो सकता है कि मैं बिग बॉस हाउस जाऊं। मैं अमाल से कहूंगा कि एग्रेसिव होना ठीक है, लेकिन ‘अंडर द बेल्ट’ कुछ न कहे क्योंकि वो एक सेलिब्रिटी है, आम कंटेस्टेंट नहीं। पूरी इंडस्ट्री उसे देख रही है। मैं खुद बिग बॉस का सिर्फ सिद्धार्थ-शहनाज वाला सीजन देख पाया था, लेकिन अब अमाल की वजह से देख रहा हूं। अमाल एक यूनीक पर्सनैलिटी बनकर सामने आया है। इस शो से उसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
सवाल- क्या आपको लगता है अमाल बिग बॉस 19 की ट्रॉफी के करीब हैं?
डब्बू मलिक- हमारा मकसद ट्रॉफी जीतना नहीं है। मेरा सिर्फ इतना मानना है कि जैसा बिग बॉस चाहते है, वैसा गेम अमाल खेले। हां, मैं जरूर चाहूंगा कि वह गेम में टॉप 4 या टॉप 5 तक पहुंचे।