Priya Sachdev broke into Karisma Kapoor marriage | ‘प्रिया सचदेव ने तोड़ा करिश्मा कपूर का घर’: संजय कपूर की बहन मंदिरा बोलीं- वो मेरी बेस्ट फ्रेंड थीं, मुझे उसे सपोर्ट करना चाहिए था

Priya Sachdev broke into Karisma Kapoor marriage | ‘प्रिया सचदेव ने तोड़ा करिश्मा कपूर का घर’: संजय कपूर की बहन मंदिरा बोलीं- वो मेरी बेस्ट फ्रेंड थीं, मुझे उसे सपोर्ट करना चाहिए था


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर ने प्रिया सचदेव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संजय और करिश्मा के रिश्ते को बर्बाद कर दिया। मंदिरा ने यह भी दावा किया कि कपूर परिवार संजय और प्रिया के रिश्ते के खिलाफ था।

विक्की ललवानी से बातचीत में मंदिरा कपूर ने कहा, मैं प्रिया और संजय के बारे में तब से जानती थी, जब वह फ्लाइट में मिले थे। मैं इससे खुश नहीं थी। लोलो (करिश्मा ) और मेरा भाई खुश थे। कियान पैदा हुआ था, जिससे मेरा भाई बहुत खुश था।

संजय कपूर की बहनें मंदिर कपूर (बीच में) और सुपर्णा मोटवाने (दाएं)।

संजय कपूर की बहनें मंदिर कपूर (बीच में) और सुपर्णा मोटवाने (दाएं)।

मुझे लगता है कि किसी दूसरी महिला का उस महिला की परवाह न करना, जिसने अभी-अभी बच्चे को जन्म दिया है, गलत है। किसी परिवार में आकर उसे बिगाड़ना गलत है। आप एक खुशहाल शादी को नहीं तोड़ सकते या फिर जो कामयाब होने की कोशिश कर रही हो, उसे भी नहीं। लोलो इसकी हकदार नहीं थी।

मंदिरा ने आगे बताया कि उनका परिवार खासकर पिता सुरिंदर कपूर संजय और प्रिया के रिश्ते के खिलाफ थे। उन्होंने कहा, मैंने गोवा में अपनी मां, पिता, बहन और बहनोई से बात की थी। पिताजी पूरी तरह से प्रिया के खिलाफ थे। उन्होंने कहा वह उससे कभी शादी नहीं कर सकता। मैं कभी उसका चेहरा नहीं देखना चाहता। परिवार में किसी ने भी उनकी शादी का सपोर्ट नहीं किया। लोलो के बच्चे थे उसके पास सब कुछ था। उन्हें यह रिश्ता चलाना चाहिए था। उसे अपने पति के साथ रहने का मौका मिलना चाहिए था।

उन्होंने आगे कहा, मेरी बहन और मैं शादी में नहीं गए। हम बहुत साफ थे कि हम इसे सपोर्ट नहीं करेंगे क्योंकि पापा ने कहा था शादी मत करना। इतना ही नहीं करिश्मा के साथ ना खड़े हो पाने पर मंदिरा ने अफसोस जताते हुए कहा हम उस वक्त बात नहीं कर रहे थे। मुझे लगता है कि वह मुझसे नाराज थी और मैं उसे कसूरवार नहीं मानती क्योंकि मुझे बुरा लगता है क्योंकि वह मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। मुझे उसके लिए खड़ा होना चाहिए था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply