anupam kher reveals tanvi the great failed due to saiyara | ‘सैयारा के कारण नहीं चली फिल्म तन्वी द ग्रेट’: अनुपम खेर बोले- फिल्म के न चलने से मैं डिप्रेस हो गया, दुख हुआ

anupam kher reveals tanvi the great failed due to saiyara | ‘सैयारा के कारण नहीं चली फिल्म तन्वी द ग्रेट’: अनुपम खेर बोले- फिल्म के न चलने से मैं डिप्रेस हो गया, दुख हुआ


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
‘सैयारा’ और तन्वी द ग्रेट दोनों ही फिल्में 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुईं। - Dainik Bhaskar

‘सैयारा’ और तन्वी द ग्रेट दोनों ही फिल्में 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुईं।

एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में कहा कि उनकी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ के चलते नहीं चल पाई। उन्होंने कहा कि फिल्म न चलने से उन्हें दुख हुआ।

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “मैंने फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया, लेकिन यह उसी दिन रिलीज हुई जब यशराज की ‘सैयारा’ आई और मेरी फिल्म पूरी तरह दब गई। इससे मैं डिप्रेस हो गया। मुझे बहुत दुख हुआ। दुख सिर्फ अपने लिए नहीं था, बल्कि उस नई लड़की के लिए भी था जिसे मैंने अपनी एक्टिंग स्कूल से लिया था। साथ ही करीब 200 लोगों ने इस पर काम किया था।”

अनुपम खेर ने यह भी बताया कि ‘तन्वी द ग्रेट’ को सिनेमाघरों में रिलीज करने में भी परेशानी आई है।

उन्होंने कहा, “रिलीज से एक महीने पहले ही फाइनेंसर भाग गया। फिल्म महंगी थी। तब मैंने डॉक्टर, वकील जैसे दोस्तों को फोन किया। उन्होंने पैसे दिए। हमने इसका वर्ल्ड प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में किया। न्यूयॉर्क में भी दिखाया जहां रॉबर्ट डी नीरो ने इंटरवल तक फिल्म देखी और कहा कि ठीक है। हमने फिल्म राष्ट्रपति जी को भी दिखाई।”

‘तन्वी द ग्रेट’ में अनुपम खेर और आयन ग्लेन ने अहम रोल निभाए हैं। वहीं, शुभांगी दत्त ने तन्वी का किरदार निभाया।

‘तन्वी द ग्रेट’ में अनुपम खेर और आयन ग्लेन ने अहम रोल निभाए हैं। वहीं, शुभांगी दत्त ने तन्वी का किरदार निभाया।

अनुपम ने आगे कहा, “सब कुछ ठीक था, लेकिन दर्शक लव स्टोरी देखना चाहते थे। लंबे समय से ऐसी फिल्म नहीं आई थी। यहां सिस्टम यह है कि चाहे आप 400 थिएटर में रिलीज करें, लेकिन अगर दूसरी फिल्म हिट हो जाए तो आपकी फिल्म हटा दी जाती है। यह असफलता मेरे लिए बहुत दिल तोड़ने वाली थी।”

जब उनसे पूछा गया कि कौन-सी हिट फिल्म ने सबसे ज्यादा चौंकाया तो उन्होंने कहा, “सैयारा। शायद आदित्य चोपड़ा भी हैरान हुए होंगे। सब हैरान थे, लेकिन शुक्र है कि आदित्य चोपड़ा और यश चोपड़ा मेरे परिवार जैसे हैं। मैं उनके साथ ही सिनेमा में बड़ा हुआ। अगर कोई और होता तो और ज्यादा दर्दनाक होता।”

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply