Abhishek bajaj-Shehbaz got into physical fight in Bigg Boss 19, got noimnated for entire season | बिग बॉस 19 में अभिषेक-शहबाज के बीच हुई हाथापाई: नियम तोड़ने पर पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए, अमाल मलिक और कुनिका की भी हुई जमकर बहस

Abhishek bajaj-Shehbaz got into physical fight in Bigg Boss 19, got noimnated for entire season | बिग बॉस 19 में अभिषेक-शहबाज के बीच हुई हाथापाई: नियम तोड़ने पर पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए, अमाल मलिक और कुनिका की भी हुई जमकर बहस


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच बड़े-बड़े झगड़े देखने मिल रहे हैं। हालांकि अब शो में बाद हाथापाई तक पहुंच चुकी है। शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज और अभिषेक बजाज के बीच जमकर बहस हुई जो हाथापाई में तब्दील हो गई। दोनों एक-दूसरे पर हाथ उठाने लगे, जिसके बाद बिग बॉस को हस्तक्षेप करना पड़ा है।

हाल ही में जियो हॉटस्टार रियलिटी द्वारा शो का नया प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो में इस हफ्ते घर के कैप्टन बने अमाल मलिक, कुनिका सदानंद से किचन में इंटरफेयर करने से रोकते नजर आए हैं। इस पर कुनिका सदानंद भड़क गईं और उनकी अमाल से जमकर बहस हो गई। इस दौरान अमाल ने भी तेज आवाज में उन्हें जमकर बातें सुनाईं। अमाल ने आवाज ऊंची कर कुनिका से कहा, मैं आपसे बहुत तमीज से बात कर रहा हूं, आप क्यों जा रही हो किचन जब आपकी ड्यूटी ही नहीं है। जवाब में कुनिका ने कहा- ये इज्जत दे रहे हैं। जिस पर अमाल ने कहा- इज्जत देने का मतलब ये नहीं है कि नौकर बन जाऊं आपका।

बहस बढ़ने पर सभी घरवाले भी इकट्ठा हो गए। इस दौरान अभिषेक बजाज ने कहा, बेइज्जती कमानी होती है। ये सुनकर शहबाज अभिषेक पर भड़क गए और दोनों के बीच पहले बहस हुई और फिर हाथापाई। सभी घरवाले दोनों को एग्रेसिव होता देख उन्हें रोकते नजर आए। इसी बीच शहबाज ने अभिषेक पर अटैक कर दिया।

बिग बॉस के नियमों के अनुसार, शो में हाथापाई करना सख्त मना है। ऐसे में सजा के तौर पर बिग बॉस द्वारा अभिषेक बजाज और शहबाज को बिग बॉस के पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है।

बताते चलें इस वीकेंड का वार में सबसे ज्यादा फटकार कुनिका सदानंद, नेहल और बसीर अली को लगाई है। इस हफ्ते फराह खान ने सलमान खान की जगह शो होस्ट किया था। वहीं इस हफ्ते डबल एविक्शन हुआ जिसमें नगमा मिराजकर और नतालिया एविक्ट हो गई हैं।



Source link

Leave a Reply