Customs raid at Dulquer Salmaan-Prithviraj Sukumaran’s house | दुलकर सलमान-पृथ्वीराज सुकुमारन के घर कस्टम विभाग का छापा: ऑपरेशन ‘नुमखोर’ के तहत हुई कार्रवाई, अवैध कारों से जुड़ा है मामला

Customs raid at Dulquer Salmaan-Prithviraj Sukumaran’s house | दुलकर सलमान-पृथ्वीराज सुकुमारन के घर कस्टम विभाग का छापा: ऑपरेशन ‘नुमखोर’ के तहत हुई कार्रवाई, अवैध कारों से जुड़ा है मामला


7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दुलकर सलमान मशहूर अभिनेता मामूट्टी के बेटे हैं। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म एक्टर और डायरेक्टर सुकुमारन के बेटे हैं। - Dainik Bhaskar

दुलकर सलमान मशहूर अभिनेता मामूट्टी के बेटे हैं। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म एक्टर और डायरेक्टर सुकुमारन के बेटे हैं।

कोच्चि में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घरों में मंगलवार को कस्टम डिपार्टमेंट ने छापा मारा। यह कार्रवाई ऑपरेशन ‘नुमखोर’ के तहत की गई है।

दरअसल, कस्टम डिपार्टमेंट ने मंगलवार को कई जगह रेड की। यह रेड राज्य भर में कई कलाकारों और उद्योगपतियों के घरों और परिसरों में की गई।

यह कार्रवाई भूटान से कथित रूप से 100 से ज्यादा प्रीमियम वाहन अवैध रूप से इम्पोर्ट करने के मामले में की जा रही है।

कस्टम अधिकारियों के अनुसार, भूटान से सेकंड-हैंड SUV कार बिना टैक्स के भारत में लाई गईं और केरल में कारोबारियों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को बेची गईं।

इस मामले में राज्यभर के 20 से ज्यादा स्थानों पर जांच हुई। जांच में कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड, मलप्पुरम, कुट्टिप्पुरम और त्रिशूर शामिल हैं।

अवैध वाहन केरल में कारोबारियों और सेलिब्रिटी को बेचे गए

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सूत्रों ने बताया, “वाहनों को सीमा राज्यों तक सड़क या कंटेनर में लाया जाता है। फिर फर्जी दस्तावेजों के साथ इन महंगी SUV कारों को हिमाचल प्रदेश में रजिस्टर किया जाता है और फिर केरल में बेचा जाता है। हमने कर्नाटक और महाराष्ट्र के रजिस्ट्रेशन वाले वाहन भी देखे हैं। मुख्य उपयोगकर्ता, जैसे सेलिब्रिटी, सीधे इस रैकेट में शामिल नहीं हो सकते। इसमें सेकेंड-हैंड वाहन डीलर, एजेंट और मिडिलमैन शामिल हैं।”

सूत्रों ने आगे कहा, “ये वाहन कम कीमत पर खरीदे जाते हैं, भारत में उन्हें नया रूप दिया जाता है और फिर महंगे दामों पर बेचा जाता है। रेड में हमें 1991 में बने SUV भी मिले, लेकिन मुख्य रूप से हम पिछले दो साल में केरल लाए गए नए वाहन देख रहे हैं।”

दुलकर सलमान की अगली फिल्म 'आई एम गेम' है। पृथ्वीराज सुकुमारन 'विलायत बुद्धा' में नजर आएंगे।

दुलकर सलमान की अगली फिल्म ‘आई एम गेम’ है। पृथ्वीराज सुकुमारन ‘विलायत बुद्धा’ में नजर आएंगे।

दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है

दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन दोनों ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मुख्य रूप से काम करते हैं।

दुलकर सलमान ने उस्ताद होटल (2012) से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ओके कनमनी (2015), महानति (2018), कुरुप (2021), सीता रामम (2022), और लोका चैप्टर: 1 चंद्रा (2025) जैसी फिल्मों में भी नजर आए हैं।

वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म वास्तवम से डेब्यू किया था।। उनकी अन्य फेमस फिल्मों में क्लासमेट्स (2006), मुंबई पुलिस (2013), एन्नु निंटे मोइदीन (2015), एज्रा (2017), 9 (2019), और जन गण मन (2022) शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply