Jind Julana MLA Wrestler Vinesh Phogat inaugurated Karnataka State Dussehra CM Cup|Haryana | पूर्व रेसलर विनेश फोगाट कर्नाटक पहुंची: राज्य स्तरीय खेलों का उद्घाटन किया, कांग्रेस विधायक ने सीएम सिद्धारमैया की तारीफ की – Jind News

Jind Julana MLA Wrestler Vinesh Phogat inaugurated Karnataka State Dussehra CM Cup|Haryana | पूर्व रेसलर विनेश फोगाट कर्नाटक पहुंची: राज्य स्तरीय खेलों का उद्घाटन किया, कांग्रेस विधायक ने सीएम सिद्धारमैया की तारीफ की – Jind News


कर्नाटक में खेलों का उद्घाटन करते विनेश फोगाट व मंच पर मौजूद सीएम तथा मंत्री।

जींद के जुलाना से विधायक एवं पूर्व रेसलर विनेश फोगाट कर्नाटक पहुंची और वहां राज्य दशहरा सीएम कप खेलों का उद्घाटन किया। इस दौरान कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया समेत दूसरे मंत्री मौजूद रहे और उन्होंने खिलाड़ी के रूप में विनेश फोगाट को सम्मानित किया।

.

विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि मुझे कर्नाटक के मैसूर चामुंडी विहार क्रीडांगण में आयोजित राज्य दशहरा सीएम कप क्रीड़ा कूट के उद्घाटन समारोह में खिलाड़ी के रूप में आमंत्रित किया गया। यह मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है।

कर्नाटक सीएम के प्रयास काबिले-तारीफ: विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने लिखा- हजारों खिलाड़ियों का उत्साह, जज्बा और खेल भावना देखकर मन अभिभूत हो गया। खेल के मंच से हमें अनुशासन, संघर्ष और समर्पण की सीख मिलती है। जीत-हार तो जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन असली मायने खेल भावना और मेहनत के होते हैं।

इसके बाद विनेश फोगाट ने लिखा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को विशेष धन्यवाद देना चाहूंगी। उन्होंने जिस दूर दृष्टि और संकल्प के साथ खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाए हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है।

विनेश फोगाट को सम्मानित करते कर्नाटक के सीएम व आयोजक।

विनेश फोगाट को सम्मानित करते कर्नाटक के सीएम व आयोजक।

खिलाड़ियों से कहा- मेहनत कर देश का नाम रोशन करें

उन्होंने कहा- खिलाड़ियों के लिए आधुनिक खेल सुविधाएं, ओलिंपिक की तैयारी के लिए विशेष सहयोग, नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरियों में आरक्षण जैसी पहले यह दर्शाती हैं कि वे केवल एक प्रशासक नहीं बल्कि खिलाड़ियों के सच्चे मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी हैं। इसके बाद विनेश फोगाट ने खिलाड़ियों को कहा कि मेहनत और लगन से आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें।

वहीं दूसरी तरफ सीएम सिद्धारमैया ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि हरियाणा राज्य की विधायक देश की गौरवान्वित पहलवान विनेश फोगाट ने आज मैसूर के चामुंडी विहार स्टेडियम में राज्य दशहरा सीएम कप खेलों का उद्घाटन किया।



Source link

Leave a Reply