स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत ने बांग्लादेश को सुपर-4 मैच हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली। बुधवार को टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा का कैच छूटा, उन्होंने फिफ्टी लगाई, लेकिन फिर रन आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव को DRS के कारण पवेलियन लौटना पड़ा। भारतीय फील्डर्स ने 1 ही बैटर के 4 कैच छोड़ दिए।
IND vs BAN मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिला भारतीय बैटिंग के तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिला। बांग्लादेशी कप्तान विकेटकीपर जाकिर अली ने उनका कैच छोड़ा। तंजिम हसन साकिब ने शॉर्ट पिच बॉल फेंकी। अभिषेक ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर विकेट के पीछे चली गई। जाकिर ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के वक्त अभिषेक महज 7 रन के स्कोर पर थे।

अभिषेक शर्मा ने कैच छूटने के बाद 75 रन की पारी खेल दी।
2. रन आउट हुए अभिषेक शर्मा 12वें ओवर में अभिषेक शर्मा रन आउट हो गए। ओवर की पहली गेंद मुस्तफिजुर रहमान ने गुड लेंथ पर फेंकी। सूर्युकुमार यादव ने डिफेंस किया और गेंद पॉइंट फील्डर की ओर चली गई। नॉन-स्ट्राइकर एंड से अभिषेक ने रन दौड़ना शुरू कर दिया, लेकिन सूर्या ने उन्हें मना कर दिया।
रिशाद हुसैन ने गेंद उठाई और बॉलर की ओर थ्रो कर दी। अभिषेक समय पर क्रीज के अंदर नहीं पहुंच सके, इतने में मुस्तफिजुर ने स्टंप्स को बॉल मार दी। उन्हें 75 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।

अभिषेक शर्मा 12वें ओवर में रन आउट हुए।
3. DRS के कारण पवेलियन लौटे सूर्यकुमार यादव भारत ने 12वें ही ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकेट भी गंवा दिया। मुस्तफिजुर ने शॉर्ट पिच बॉल फेंकी। सूर्या हुक करने गए, लेकिन गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई। बांग्लादेश ने कॉट बिहाइंड की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दे दिया।
बांग्लादेश के कप्तान जाकिर अली ने रिव्यू लिया। रिप्ले में नजर आया कि गेंद सूर्या के बैट से लगने के बाद विकेटकीपर के हाथों में गई है। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और सूर्या 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंद पर महज 5 रन बनाए।
4. बुमराह ने सैफ हसन का कैच छोड़ा पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सैफ हसन को जीवनदान दे दिया। ओवर की चौथी बॉल वरुण चक्रवर्ती ने गुड लेंथ पर फेंकी। सैफ हसन ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े बुमराह की ओर चली गई। उन्होंने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के वक्त सैफ 15 रन पर बैटिंग कर रहे थे।

जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहला दिलाया, लेकिन उन्होंने पावरप्ले में ही एक कैच भी छोड़ दिया।
5. सूर्या के डायरेक्ट हिट से बांग्लादेशी कप्तान आउट 13वें ओवर में बांग्लादेश ने कप्तान जाकिर अली का विकेट गंवा दिया। ओवर की तीसरी बॉल वरुण चक्रवर्ती ने फुल लेंथ पर फेंकी। सैफ हसन ने ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला और सिंगल के लिए दौड़ पड़े। सूर्यकुमार यादव ने गेंद उठाई और विकेटकीपर की ओर थ्रो कर दिया। जाकिर के क्रीज में पहुंचने से पहले ही स्टंप्स बिखर गए। उन्हें 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।

जाकिर अली 13वें ओवर में रन आउट हुए।
6. सैफ हसन ने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की 14वें ओवर में बांग्लादेश के ओपनर सैफ हसन ने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। अक्षर पटेल ने ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड फेंकी। सैफ ने लॉन्ग ऑन की ओर छक्का लगाया और 36 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।

सैफ हसन ने एशिया कप में लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 61 रन बनाए थे।
7. भारत ने आखिरी 5 ओवर में 4 कैच छोड़े 16 से 20 ओवर के बीच भारतीय फील्डर्स ने 4 कैच छोड़ दिए। 16वें ओवर की पहली गेंद वरुण चक्रवर्ती ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। सैफ हसन ने बैकफुट पर शॉट खेला, लेकिन गेंद स्क्वेयर लेग और मिड-विकेट के बीच हवा में खड़ी हो गई। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे कैच लेने के लिए आए, दुबे ने कैच की कोशिश भी की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई।
16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फिर संजू सैमसन ने कैच छोड़ा। वरुण ने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल फेंकी। सैफ बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। विकेटकीपर सैमसन गेंद के नीचे आए, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।
17वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने सैफ हसन को ही जीवनदान दिया। ओवर की पांचवीं बॉल कुलदीप यादव ने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड फेंकी। सैफ ने स्वीप शॉट खेला, गेंद हवा में गई, लेकिन अभिषेक लॉन्ग लेग पर कैच नहीं पकड़ सके।
20वें ओवर में फिर कुलदीप यादव ने भी एक कैच छोड़ दिया। ओवर की पहली बॉल तिलक वर्मा ने गुड लेंथ पर फेंकी। नसुम अहमद ने शॉट खेला, लेकिन गेंद लॉन्ग ऑन पर चली गई। यहां कुलदीप यादव ने डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।

सैफ हसन को मुकाबले में 4 जीवनदान मिले। उन्होंने 69 रन की पारी खेल दी।