Sonam Bajwa Movie Trailer Controversy; Cigarette | SGPC Censor Board | पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा विवादों में फंसी: नई फिल्म के ट्रेलर में शराब पीते और हाथ में सिगरेट पकड़े दिखी; सेंसर बोर्ड-केंद्र को कंप्लेंट – Punjab News

Sonam Bajwa Movie Trailer Controversy; Cigarette | SGPC Censor Board | पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा विवादों में फंसी: नई फिल्म के ट्रेलर में शराब पीते और हाथ में सिगरेट पकड़े दिखी; सेंसर बोर्ड-केंद्र को कंप्लेंट – Punjab News


ट्रेलर में हाथ में सिगरेट और हाथ में शराब का गिलास पकड़े सोनम बाजवा।

फेमस पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा नए विवाद में फंस गई हैं। उनकी नई फिल्म के ट्रेलर में सोनम बाजवा को शराब पीते और हाथ में सिगरेट पकड़े हुए दिखाया गया है। जिसको लेकर पंजाब कलाकार मंच ने सवाल खड़े किए हैं।

.

मंच के सरपरस्त सुखमिंदरपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर फिल्म बैन करने की मांग की है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) मेंबर ने भी धूम्रपान को प्रमोट करने पर एतराज जताया है।

ट्रेलर में हाथ में शराब की बोतल पकड़े हुए सोनम बाजवा।

ट्रेलर में हाथ में शराब की बोतल पकड़े हुए सोनम बाजवा।

निक्का जैलदार–4 का ट्रेलर रिलीज हुआ एक हफ्ते पहले नई पंजाबी मूवी निक्का जैलदार–4 का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसमें सोनम बाजवा के अलावा एमी विर्क भी मुख्य भूमिका में हैं। इसमें सोनम बाजवा को शराब की आदी बहू के रूप में दिखाया गया है। करीब 3 मिनट के ट्रेलर में सोनम बाजवा को कई बार शराब पीते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा एक सीन में उसके हाथ में सिगरेट भी है। जिसको लेकर ही विरोध शुरू हुआ है।

ट्रेलर में शराब पीती हुई सोनम बाजवा और उसे हटाने की कोशिश करते एमी विर्क।

ट्रेलर में शराब पीती हुई सोनम बाजवा और उसे हटाने की कोशिश करते एमी विर्क।

मंच सरपरस्त ने कहा– सिख मर्यादा का उल्लंघन पंजाब कलाकार मंच के सरपरस्त सुखमिंदरपाल सिंह ने कहा कि जिन कलाकारों ने बाढ़ में मदद की, हमने उनकी तारीफ की। मगर, कुछ कलाकार अच्छा करते–करते मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं। सोनम बाजवा को सिख परिवार की बहू के तौर पर सिगरेट पकड़े हुए दिखाया गया है। यह सिख महिलाओं और सिख सिद्धांतों का अपमान है। उन्होंने कहा कि इस बारे में केंद्र और सेंसर बोर्ड को शिकायत दे दी गई है।

SGPC मेंबर बोले– धूम्रपान गलत SGPC के मेंबर गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी लेकिन हम बड़े पोस्टर लगाते हैं कि धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है। इन चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। फिल्मों में इस तरह शराब पीना और धूम्रपान करते दिखाना गलत है। अगर वह सिख वेशभूषा में इस तरह का काम कर रही है तो यह बहुत गलत है।



Source link

Leave a Reply