Mrunal thakur taunt Anushka Sharma over she replaced her from movie sultan | मृणाल का अनुष्का शर्मा पर तंज!: कहा- वो अब काम नहीं कर रही, मैं कर रही हूं, ये अपने आप में जीत है, सुल्तान से रिप्लेस हुई थीं

Mrunal thakur taunt Anushka Sharma over she replaced her from movie sultan | मृणाल का अनुष्का शर्मा पर तंज!: कहा- वो अब काम नहीं कर रही, मैं कर रही हूं, ये अपने आप में जीत है, सुल्तान से रिप्लेस हुई थीं


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिपाशा बासु पर दिए गए विवादित बयान के बाद अब मृणाल ठाकुर का एक और पॉडकास्ट सामने आया है, जिसमें वो एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पर अजीबो-गरीब बयान देती नजर आई हैं। उन्होंने बिना नाम लिए न सिर्फ अपनी तुलना अनुष्का से की बल्कि खुद को उनसे बेहतर कहा।

एक पॉडकास्ट में मृणाल से पूछा गया था कि क्या उन्होंने कोई ऐसी फिल्म छोड़ी है, जो बाद में सुपरहिट हो गई हो। इस पर मृणाल ने कहा, ‘ऐसी बहुत सी हैं, दरअसल, मैंने न कर दिया, क्योंकि मैं तैयार नहीं थी। जरूर कंट्रोवर्सी हो जाएंगी। फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन फीमेल एक्ट्रेस को आगे बढ़ने में फायदा नहीं मिला। लेकिन फिर मैंने एहसास किया कि अगर मैंने उस समय वो फिल्म कर ली होती, तो मैं खुद को खो देती। वो इस वक्त काम नहीं कर रही हैं, लेकिन मैं कर रही हूं, ये अपने आप में एक जीत है।’

आगे मृणाल ने कहा, ‘मुझे इंस्टेंट आनंद, इंस्टेंट पहचान और इंस्टेंट फेम नहीं चाहिए, क्योंकि जो चीजें जल्दी मिलती हैं वो जल्दी चली भी जाती हैं।’

मृणाल का ये वीडियो वायरल होने के बाद अनुष्का शर्मा के फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, मुझे लगता है ये अनुष्का की बात कर रही है। इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा, ऐसा है तो ये बहुत बेवकूफ है, क्योंकि एक्टिंग छोड़ना अनुष्का की खुद की मर्जी थी।

दूसरे यूजर ने लिखा है, अनुष्का एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, ये उसके लेवल पर नहीं पहुंच सकती चाहे अनुष्का सालों तक काम न करे और ये करे।

एक यूजर ने लिखा है, हिम्मत, अगर वो अनुष्का की बात कर रही है तो गौर करने वाली बात है कि उन्होंने काम न करने का फैसला किया है। उनका हमेशा से यही तरीका रहा है। पीआर से इंस्पायर होकर। नच बलिए के टाइम भी उन्होंने पिक मी गर्ल की तरह रवैया रखा और मतलबी बातें कीं।

मृणाल ने नहीं छोड़ी थी सुल्तान, रिप्लेस किया गया था

बताते चलें कि शुरुआत में मृणाल ठाकुर फिल्म सुल्तान का हिस्सा होने वाली थीं, लेकिन सलमान ने उनकी जगह अनुष्का की कास्टिंग करवाई थी। एक बार शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर बिग बॉस में एक फिल्म प्रमोट करने पहुंचे थे, इस दौरान सलमान ने खुद बताया था कि उनके एक जानकर मृणाल को फार्म पर लाए थे, उस समय वो बेहद पतली थीं, जिस वजह से सलमान ने कास्टिंग में बदलाव करवाए थे और अनुष्का को लिया था।



Source link

Leave a Reply