Chamkila received two nominations at the Diljiet dosanjh nominated at the International Emmy Awards for best performer, Chamkila is only entry from indiaEmmy Awards. | इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में चमकीला को मिले 2 नॉमिनेशन: दिलजीत दोसांझ को बेस्ट परफॉर्मर का नॉमिनेशन मिला, कहा- ये इम्तियाज अली की बदौलत हुआ

Chamkila received two nominations at the Diljiet dosanjh nominated at the International Emmy Awards for best performer, Chamkila is only entry from indiaEmmy Awards. | इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में चमकीला को मिले 2 नॉमिनेशन: दिलजीत दोसांझ को बेस्ट परफॉर्मर का नॉमिनेशन मिला, कहा- ये इम्तियाज अली की बदौलत हुआ


  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Chamkila Received Two Nominations At The Diljiet Dosanjh Nominated At The International Emmy Awards For Best Performer, Chamkila Is Only Entry From IndiaEmmy Awards.

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला है। एमी नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट गुरुवार को हुई है, जिसमें अमर सिंह चमकीला को दो नॉमिनेशन मिले हैं।

दिलजीत दोसांझ ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से नॉमिनेशन मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, ये सब इम्तियाज अली की बदौलत हुआ।

इन इंटरनेशनल सेलेब्स से कंपीट करेंगे दिलजीत दोसांझ

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट परफॉर्मर बाय अन एक्टर की कैटेगरी में दिलजीत दोसांझ को चमकीला के लिए, डेविड मिशेल को इन लूडविग, ओरियल प्ला को फिल्म न यो, एडिक्टो, डिएगो वासक्वेज को फिल्म इन वन हंड्रेड एयर ऑफ सोलीट्यूड के लिए नॉमिनेशन मिला है।

फिल्म अमर सिंह चमकीला को मिला बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज में नॉमिनेशन

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म अमर सिंह चमकीला को बेस्ट टीवी मूवी/ मिनी सीरीज कैटेगरी में भी नॉमिनेशन मिला है। इसके साथ जर्मनी से हेरहोसनः द बैंकर एंड द बॉम्ब, यूनाइटेड किंगडम से लॉस्ट बॉय्ज एंड फैरीज और चिली से वेंसर ए मोरिर भी नॉमिनेटेड हैं।

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2024 का आयोजन 24 नवंबर को न्यूयॉर्क में होगा, जहां सभी विजेताओं की अनाउंसमेंट होगी। दिलजीत दोसांझ को पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर नॉमिनेशन मिला है। सभी नॉमिनीज की अनाउंसमेंट 25 सितंबर को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंस द्वारा की गई है। 16 कैटेगरी में कुल 64 नॉमिनेशन हैं, जिनमें 26 देशों की तरफ से फिल्मों और कलाकारों को शामिल किया गया है।

बताते चलें कि फिल्म अमर सिंह चमकीला साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला पर आधारित है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर इम्तियाज अली हैं। दिलजीत ने अमर सिंह चमकीला और परिणीति ने उनकी पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया है।

फिल्म को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड में 9 अवॉर्ड मिल चुके हैं।



Source link

Leave a Reply