Haryanvi singer Masoom Sharma Bollywood entry Panwadi song Sunny ki Sanskari Tulsi Kumari|Haryana | हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की बॉलीवुड में एंट्री: करण जौहर की फिल्म का टाइटल सॉन्ग पनवाड़ी गाया; भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल भी साथ – Jind News

Haryanvi singer Masoom Sharma Bollywood entry Panwadi song Sunny ki Sanskari Tulsi Kumari|Haryana | हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की बॉलीवुड में एंट्री: करण जौहर की फिल्म का टाइटल सॉन्ग पनवाड़ी गाया; भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल भी साथ – Jind News


पनवाड़ी गाने का सीन और उसके बारे में बताते सिंगर मासूम शर्मा।

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की अब बॉलीवुड में एंट्री हुई है। उन्हें 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म में टाइटल सॉन्ग पनवाड़ी में गाने का मौका मिला है। यह गाना फॉक मिक्स है। जिसमें हरियाणवी हिस्सा मासूम ने गाया है, जबकि

.

यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। जिसकी स्टार कास्ट में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ हैं। मासूम शर्मा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी साझा की। इसमें उन्होंने गाने का मुखड़ा गाकर सुनाया। जिसके बोल हैं- ‘पनवाड़ी के पीछे वाली पतली गली में है तुम्हारे सजन की कोठरी।’

इससे पहले हाल ही में म्यूजिक लीजेंड प्रीतम के साथ एक तस्वीर शेयर की। पोस्ट के कैप्शन में लिखा-‘संगीत की दुनिया के महानायक श्री प्रीतम दा से प्यारी मुलाकात हुई और दादा के द्वारा बनाए संगीत पर गाने का सौभाग्य मिला।’

म्यूजिक प्रोड्यूसर प्रीतम चक्रवर्ती के साथ हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा।

म्यूजिक प्रोड्यूसर प्रीतम चक्रवर्ती के साथ हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा।

गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर बैन से सुर्खियों में आए मासूम हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर बैन लगने के बाद मासूम शर्मा लगातार सुर्खियों में रहे हैं। 13 मार्च 2025 को हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को प्रमोट करने वाले 8 गानों को यूट्यूब पर बैन कर दिया था। इसमें चार गाने मासूम शर्मा के थे। 250 मिलियन से ज्यादा व्यूज के इन गानों के बैन होने के बाद मासूम शर्मा सोशल मीडिया पर लाइव आए थे और अपना दर्द बयां किया तथा गाने बैन करवाने का आरोप सरकार में उच्च पद पर बैठे एक अधिकारी पर लगा दिया था।

गानों पर बैन के बाद दो धड़ों में बंटी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री इसके बाद हरियाणवी इंडस्ट्री दो धड़ों में बंट गई और ज्यादातर मासूम शर्मा के पक्ष में उतर आए थे। इसके बाद धीरे-धीरे सरकार ने मासूम शर्मा के करीब 14 गाने, नरेंद्र भगाना, अमित सैनी रोहतकिया, गजेंद्र फोगाट, सुमित पारता, राज मावर, अंकित बालियान, हर्ष संधू, मनीषा शर्मा के भी एक-एक गाने को बैन कर दिया गया।

सबसे ज्यादा गाने मासूम शर्मा के बैन होने के बाद उसे सहानुभूति मिली और उसके साथ फैंस जुड़ने लगे। लाइव शो में मासूम शर्मा को बुलाया जाने लगा। चंडीगढ़ में मासूम शर्मा के शो में दो गुटों के बीच झगड़े में एक युवक की जान तक चली गई। गुरुग्राम और जयपुर में शो में मासूम का फैंस के साथ झगड़ा भी हुआ। मासूम शर्मा के इंस्टाग्राम पेज तक उड़ गए।

यूट्यूब और बिलबोर्ड की लिस्ट में भी टॉप-10 में आ चुके मासूम शर्मा गाने बैन और कॉन्ट्रोवर्सी के बाद इंटरनेशनल लेवल के म्यूजिक चार्ट बिलबोर्ड पर मासूम शर्मा के 3 गाने ट्रेंड करने लगे। बिलबोर्ड की इंडिया लिस्ट में मासूम शर्मा के ‘पिस्तौल’ और ‘चंबल के डाकू’ टॉप-10 में रह चुके हैं। इसके बाद गूगल के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में शुमार यूट्यूब की मोस्ट पॉपुलर सिंगर लिस्ट में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का नाम आया।

यूट्यूब की ओर से जारी की गई एक सप्ताह के टॉप-10 आर्टिस्ट की लिस्ट में मासूम शर्मा सातवें नंबर पर रहे। उन्होंने हनी सिंह जैसे बड़े पंजाबी सिंगर के अलावा वर्ल्ड फेम सोनू निगम, AR रहमान और पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम को भी पीछे छोड़ दिया।



Source link

Leave a Reply