Shreyas Iyer; India A Vs Australia A Squad Update | Virat Rohit | श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए की वनडे कप्तानी करेंगे: रोहित-विराट को नहीं मिली जगह, 30 सितंबर से कानपुर में खेले जाएंगे मुकाबले

Shreyas Iyer; India A Vs Australia A Squad Update | Virat Rohit | श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए की वनडे कप्तानी करेंगे: रोहित-विराट को नहीं मिली जगह, 30 सितंबर से कानपुर में खेले जाएंगे मुकाबले


स्पोर्ट्स डेस्क20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टॉप ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में इंडिया-ए की कप्तानी करेंगे। इंडिया-ए को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 30 सितंबर से कानपुर में वनडे सीरीज खेलनी है। इसके लिए BCCI ने गुरुवार को टीम का ऐलान किया।

वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का नाम टीम में नहीं है। हाल ही में रिपोर्ट आई थीं कि टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी चाहती है कि विराट और रोहित दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इंडिया-ए के लिए खेलें लेकिन अब दोनों का ही नाम टीम में नहीं है।

स्क्वॉड में अभिषेक शर्मा का भी नाम अभिषेक शर्मा भी स्क्वॉड में चुने गए हैं। अभिषेक शर्मा दूसरे और तीसरे वनडे में खेलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

पहले वनडे के लिए इंडिया-ए स्क्वॉड श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेड्गे, विपराज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल, प्रियांश आर्या, सिमरजीत सिंह।

दूसरे और तीसरे वनडे मैचों के लिए इंडिया-ए टीम श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेज, विपराज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

ईरानी कप के लिए भी टीम का ऐलान सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी ने ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का भी ऐलान किया है। ईरानी कप 1 अक्टूबर से नागपुर में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चैंपियन विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा।

रेस्ट ऑफ इंडिया टीम रजत पाटीदार (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेट कीपर), यश ढुल, शेख रशिद, ईशान किशन (विकेट कीपर), तनुश कोटियन, मानव सुथार, गुरनूर बरार, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन।

अय्यर ने रेड-बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया BCCI ने यह भी बताया कि अय्यर ने BCCI और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को सूचित किया है कि वह छह महीने तक रेड-बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं। यह फैसला उन्होंने लखनऊ में चल रहे इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच मैच से हटने के दो दिन बाद लिया। अय्यर ने कहा कि उनके लिए लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट का दबाव झेलना मुश्किल हो रहा है और उन्हें पीठ में तकलीफ महसूस हो रही है। इसी कारण उन्होंने इंडिया-ए के मैच से नाम वापस ले लिया।

अय्यर इंडिया-ए की कप्तानी करेंगे, श्रेयस अय्यर सर्च कर रहे लोग

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान हो गया है। श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया है। इसके बाद लोग लगातार श्रेयस अय्यर के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे है। पिछले कुछ दिनों का ग्राफ देखा जाए तो साफ समझ आता है कि उनका ग्राफ तेजी से बढ़ा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स…

सोर्स: Google Trends

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply