9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खेला गया। मध्यप्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 196 रन था। 32 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2015 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और 10 साल के लंबे इंतजार के बाद यह उपलब्धि हासिल की। मध्यप्रदेश की टीम इंदौर में पंजाब के खिलाफ खेल रही है। पाटीदार ने अपने दोहरे शतक के लिए 328 गेंदों का सामना किया।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम से बाहर किए गए विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने रेड-बॉल क्रिकेट (रणजी ट्रॉफी) में लगभग एक साल बाद वापसी की। उन्होंने केरल की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए 54 रन की पारी खेली। सैमसन ने अपना पिछला रेड-बॉल मुकाबला अक्टूबर 2024 में खेला था।

संजू ने एक साल बाद रेड बॉल में वापसी करते हुए केरल के लिए पहली पारी में 54 रन बनाए।
मध्य प्रदेश की 287 रन की बढ़त रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मुकाबले में मध्यप्रदेश और पंजाब के बीच इंदौर में खेल जारी है। मैच के तीसरे दिन मध्यप्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक पूरा किया। वह 332 गेंदों पर 205 रन बनाकर नाबाद हैं। मध्यप्रदेश ने 8 विकेट पर 519 रन बना लिए हैं और 287 रन की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले पंजाब की टीम पहली पारी में 232 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

रजत 332 गेंदों पर 205 रन बनाकर नाबाद हैं।
कर्नाटक ने दूसरी पारी में 89 रन बना लिए हैं राजकोट में खेले जा रहे इसी ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में कर्नाटक ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 31 और देवदत्त पडिक्कल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले सौराष्ट्र ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे, जबकि कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 372 रन बनाए थे।
उतराखंड ने 55 रन की बढ़त बनाई उतराखंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं और 55 रन की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन बंगाल ने 6 विकेट पर 274 रन से आगे खेलते हुए 323 रन पर पारी घोषित की। इससे पहले उत्तराखंड की पहली पारी 213 रन पर सिमट गई थी।
________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
एशिया कप से BCCI को करीब 100 करोड़ का फायदा:बोर्ड को इस साल 6700 करोड़ कमाई की उम्मीद, IPL की ब्रान्ड वैल्यू लगातार दूसरे साल गिरि

एशिया कप जीतने के बाद भारत को भले ही ट्रॉफी नहीं मिली हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इससे करीब 100 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। यह दावा TOI ने एक रिपोर्ट में किया है।
भारत ने 28 सितंबर को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। पूरी खबर
री